Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: दीपिका पादुकोण के बाद अमीषा पटेल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कृति- कियारा जैसी ए लिस्टर्स को दी मात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 08:52 PM (IST)

    Gadar 2 गदर 2 इस वक्त फैंस के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी राज कर रही है। इस फिल्म हर दिन के साथ कमाई के मामले में फैंस को हैरान कर रही हैं। सनी देओल के बाद अब अमीषा पटेल ने भी दीपिका पादुकोण के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कृति सेनन जैसी एक्ट्रेसेज को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    Gadar 2- अमीषा पटेल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड- Photo । Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त शानदार बिजनेस कर रही है। 22 साल के बाद एक बार फिर से अमीषा पटेल सकीना और सनी देओल तारा सिंह बनकर स्क्रीन पर लौटे हैं। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी एक्शन ड्रामा फिल्म 'गदर 2' काफी नोट छाप रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हिंदी फिल्मों 'पठान' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है।

    उनके बाद अब इस लिस्ट में अमीषा पटेल शामिल हो गई हैं, जिनकी फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात दे दी है।

    'गदर 2' के साथ अमीषा पटेल ने बनाया ये रिकॉर्ड

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। उनके बाद अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

    इसके अलावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक्शन ड्रामा इस फिल्म ने 375 करोड़ के आसपास कमाई की है। अमीषा पटेल की फिल्म ने कमाई के मामले में कृति सेनन की 'आदिपुरुष' और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' को भी पीछे छोड़ दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

    लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटी हैं अमीषा पटेल

    2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' के 22 साल बाद मेकर्स 'गदर 2' के साथ लौटे हैं। फिल्म में अमीषा पटेल बहुत ज्यादा रोल नहीं है, लेकिन उन्हें सकीना के रूप में देखना फैंस के लिए किसी भी ट्रीट से कम नहीं है।

    अमीषा पटेल 'गदर 2' से पहले साल 2018 में भैयाजी सुपरहिट में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'गदर 2' के बाद जल्द ही फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है।