Gadar 2 की सफलता के बीच दर्शकों को खल रही ये कमी, तारा सिंह-सकीना को लेकर अमीषा पटेल ने कही फैंस के मन की बात
Gadar 2 Actress Ameesha Patel सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म को दर्शक थिएटर्स में खूब एंजॉय कर रहे हैं। इसस बीच अब अमीषा पटेल ने फैंस को लेकर कहा कि उन्हें फिल्म में सकीना और तारा सिंह की स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा रखनी चाहिए थी क्योंकि फैंस यही चाहते थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Actress Ameesha Patel: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म को दर्शक थिएटर्स में खूब एंजॉय कर रहे हैं। इसस बीच अब अमीषा पटेल ने फैंस को लेकर कहा कि उन्हें फिल्म में सकीना और तारा सिंह की स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा चाहिए थी।
अमीषा पटेल हाल ही में गदर 2 की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया टुडे के साथ जुड़ी। जहां उन्होंने फिल्म को लेकर बात की और बताया कि गदर 2 में और क्या बदलाव करके इसे बेहतर बनाया जा सकता था।
सकीना और तारा को ज्यादा देखने चाहते थे फैन
अमीषा पटेल ने ये भी कहा कि दर्शकों की इच्छा थी कि गदर 2 में गाना मैं गड्डी लेके निकला थोड़ा और लंबा होता। अमीषा ने कहा, "गदर 2 ने सुनामी ला दी है और तबाही मचा दी है। फिल्म का क्रेज पूरे देश में फैल गया है। वे तारा और सकीना को एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। वे चाहते थे कि हमें लंबे समय तक स्क्रीन पर देखना चाहते थे और चाहते थे कि गाना 'मैं निकला गद्दी' की लंबाई भी बनी रहे।"
सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर फैंस
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "फैंस को ये भी उम्मीद थी कि इंटरवल से पहले तारा का सीन जल्दी आएगा और थोड़ी और एडिटिंग की जाएगी, लेकिन वे खुश हैं कि कुल मिलाकर फिल्म शानदार है। सकीना की खूबसूरती, मासूमियत और तारा के साथ उसकी मैजिकल केमिस्ट्री फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। इसके साथ सनी के धमाकेदार एक्शन और डायलॉग्स ने फैंस को सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।"
400 करोड़ की ओर बढ़ी गदर 2
अमीषा पटेल से हाल ही में गदर 3 को लेकर भी सवाल पूछा गया था। एक्ट्रेस ने इस सवाल पर कहा कि फिल्म की अगली कड़ी के लिए कुछ भी अभी कहना जल्दबाजी होगी। गदर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है। फिल्म ने इतने कम समय में 377 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और 400 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।