Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Advance Booking: रिलीज से 10 दिन पहले शुरू हुई सनी देओल की फिल्म की एडवांस बुकिंग, क्या होगा OMG 2 का?

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 05:11 PM (IST)

    Gadar 2 Advance Booking सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को टकराने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। गदर 2 के ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2 का ट्रेलर भी सामने नहीं आया है।

    Hero Image
    Gadar 2 Advance Booking Started 10 Days Prior to Release of Sunny Deol Film to Clash With Omg 2/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Advance Booking: 'गदर-2' से एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाका करने की सनी देओल ने पक्की तैयारी कर ली है। 22 साल के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से फैंस के बीच लौट रही है। एक्शन फिल्म का जब पहला पोस्टर सामने आया था, तब से ही फैंस में इस फिल्म को थिएटर में देखने की उत्सुकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की हीरो सनी देओल और निर्देशक भी अपने ऑडियंस को फिल्म से जोड़े रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 27 जुलाई 2023 को 'गदर 2' का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आया था, जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। अब सनी देओल की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

    शुरू हुई 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग

    फिल्मों की एडवांस बुकिंग वैसे तो रिलीज के एक हफ्ते पहले शुरू होती है, लेकिन सनी देओल की 'गदर-2' का क्रेज देखते हुए प्रोड्यूसर ने रिलीज से 10 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग ओपन करने का फैसला किया है। हाल ही में जी स्टूडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एडवांस बुकिंग के शुरू होने की जानकारी मेकर्स ने शेयर की।

    उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। इस स्वतंत्रता दिवस, देखिए तारा सिंह की कहानी सहपरिवार। अभी बुक कीजिये अपने टिकट। Gadar 2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने इस स्वतंत्रता दिवस"।

    क्या होगा अक्षय की फिल्म OMG 2 का

    मेकर्स ने एडवांस बुकिंग की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की, फैंस खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बुक कर भी ली 65 टिकट"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सुपर न्यूज, अभी बुक करते हैं हम अपनी टिकट। पहले दिन का शो, हिंदुस्तान जिंदाबाद"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी, देख लेना। सबके रिकॉर्ड्स टूटेंगे। हिंदुस्तान जिंदाबाद"। हालांकि, कई फैंस ये शिकायत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि पीवीआर सहित कई अन्य थिएटर में 'गदर-2' की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है।

    आपको बता दें कि इस बार सनी देओल अपने बेटे को सरहद पार करके बचाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' के साथ बड़े पर्दे पर टकराएगी। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का अब तक ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है, ऐसे में देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सनी देओल की फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं।