Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Bedi: ठगी का शिकार हुए एक्टर राकेश बेदी, आर्मी ऑफिसर बताकर स्कैमर ने लगाया 75 हजार का चूना

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:49 PM (IST)

    Rakesh Bedi Scam बॉलीवुड और टीवी एक्टर राकेश बेदी को नए साल पर चूना लग गया। सोमवार को अभिनेता ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की। अभिनेता एक फोन स्कैम में फंस गए और उनका 75 हजार रुपये का चूना लग गया है। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें आर्मी ऑफिसर बताकर चूना लगाया।

    Hero Image
    राकेश बेदी के साथ हुई 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rakesh Bedi Scam: आजकल स्कैम आम बात हो गई। सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में, गदर 2 एक्टर राकेश बेदी (Rakesh Bedi) भी इसका शिकार हो गए हैं। फोन स्कैम में राकेश बेदी को 75 हजार रुपये का चूना लगा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी ऑफिसर बताकर लूटा

    30 दिसंबर 2023 को एक तरफ लोग साल का आखिरी पल बिता रहे थे, उसी वक्त राकेश बेदी को हजारों का चूना लग गया। एक शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर राकेश बेदी के साथ फ्रॉड किया। जब तक उन्हें एहसास होता कि ये स्कैम है, तब तक उन्हें 75 हजार का चूना लग गया था। शख्स ने अभिनेता से उनके पुणे वाले फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। 1 जनवरी 2024 को एक्टर ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें- Tiger Shroff की मां आयशा के साथ हुई 58 लाख रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

    राकेश बेदी ने लोगों को किया सतर्क

    ईटाइम्स के साथ बातचीत में राकेश बेदी ने ठगी के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने कहा, "मैं एक बड़े लॉस से बच गया, लेकिन मैं लोगों को उन लोगों से सतर्क कराना चाहता हूं, जो खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करते हैं। वे हमेशा रात में ही कॉल करते हैं। इसलिए जब तक आपको एहसास होता है कि यह ठगी है, तब तक शिकायत करने के लिए बहुत देर हो गई होती है।"

    4 दशक से सिनेमा में दे रहे योगदान

    69 साल के राकेश बेदी पिछले चार दशक से सिनेमा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया है। आखिरी बार अभिनेता को विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके और सनी देओल स्टारर गदर 2 में देखा गया था। साल 2022 में राकेश ने टीवी शो वाह भाई वाह में काम किया था। इसके अलावा वह चमक सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'हमें सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है...', धोखाधड़ी मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी