Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है...', धोखाधड़ी मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:32 AM (IST)

    मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी ने का कहना है कि कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है और उनका पैसों से कोई लेना देना नहीं है। लता रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक लोकप्रिय शख्सियत होने के नाते मेरे लिए ये अपमान उत्पीड़न और शोषण का मामला है। यह वह कीमत है जो हम सेलिब्रिटी होने के नाते चुकाते हैं।

    Hero Image
    धोखाधड़ी मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    एएनआई, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने उनके खिलाफ दायर धोखाधड़ी के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रजनीकांत की पत्नी का कहना है यह उनके लिए अपमान की बात है। गौरतलब है कि उन पर जालसाजी का मामला है जिसे कर्नाटक हाईकोर्ट ने रद कर दिया था लेकिन अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने इसे फिर बहाल कर दिया था, जिससे वो मुश्किल में फंस गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, एक लोकप्रिय शख्सियत होने के नाते मेरे लिए ये अपमान, उत्पीड़न और शोषण का मामला है। यह वह कीमत है जो हम सेलिब्रिटी होने के नाते चुकाते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। कोई धोखाधड़ी नहीं हुई... पैसे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।