Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स में Manjot Singh ने पहली बार देखी कौन सी फिल्म? इन डायरेक्टर्स संग काम करना है सपना

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 08:02 AM (IST)

    कॉमेडी एक्टर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मनजोत सिंह (Manjot Singh) नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर मनजोत ने जागरण संग बातचीत में अपने बारे में कुछ अनसुने पहलूओं पर प्रकाश डाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मनजोत सिंह किस निर्देशक को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

    Hero Image
    मनोजत सिंह बॉलीवुड फिल्म एक्टर (Photo Credit- Instagram)

    दीपेश पांडे, मुंबई डेस्क। फिल्म फुकरे (Fukrey) से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता मनजोत सिंह (Manjot Singh) को भला कौन नहीं जानता। मूवीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले मनजोत ने हाल ही में जागरण से बातचीत में अपने बारे में खुलकर चर्चा की है। इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड में उन्होंने कई सवाल पूछे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुकरे और ड्रीम गर्ल में कामिक पात्रों से चर्चित हुए मनजोत सिंह अब विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। मनजोत से पूछे गए कुछ सवालों के चटपट जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिए हैं।

    पहली फिल्म जो सिनेमाघर में देखी?

    शाह रुख खान की बादशाह। वैसे अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन भी पसंदीदा है। वैसी फिल्म करनी है।

    ये भी पढ़ें- 'स्कूल ट्रिप के लिए मांगे पैसे तो मच्छर मारने वाले रैकेट से पड़ी थी मार', मनजोत सिंह ने सुनाया बचपन का किस्सा

    तीन निर्देशक जिनके संग काम करना चाहते हैं?

    राजकुमार हिरानी, संदीप रेड्डी वांगा, इम्तियाज अली।

    सबसे अधिक समय किस एप पर बिताते हैं?

    इंस्टाग्राम पर बीतता है। अब तो यह लोगों के मनोरंजन का नया माध्यम बन गया। पर इसकी लत भी बुरी है।

    क्या आज भी घर के काम करने पड़ते हैं?

    दूध, सब्जियों से लेकर घर के सामान लाने तक सब। एक दिन मां ने कहा कि आलू के पराठे खाने हैं? मैंने खुश होकर कहां हां। फिर उन्होंने कहा कि जा फिर आलू और धनिया लेकर आ।

    ऐसा कौशल जिसके बारे में कम लोग जानते हों?

    हाकी टीम का कप्तान हुआ करता था। टेबल टेनिस और बैडमिंटन भी अच्छा खेलता हूं।

    वह सह कलाकार जिसके साथ सेट पर सबसे सहज रहते हैं?

    फुकरे की पूरी टीम है। उनमें भी पहले नंबर पर वरुण शर्मा होंगे, उनके साथ अधिक काम किया है।

    पेशेवर सफर में सबसे भावुक पल?

    फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में मेरा काम देखने के बाद मम्मी रोने लगी थीं। उन्होंने कहा कि बेटा तुमको ऐसे ही रोल में देखना चाहती हूं।

    इस मूवी में नजर आएंगे मनजोत 

    छोटे से फिल्मी करियर में मनजोत सिंह ने बतौर सह कलाकार अपनी छाप छोड़ी है। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग फिल्म की तरफ तो वह ड्रीम गर्ल 3 हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Wild Wild Punjab Review: टूटा दिल, दोस्ती और रोड ट्रिप... वाइल्ड तो नहीं, पर हंसाती है फिल्म