Four More Shots Please3 का सॉन्ग ‘फुल डोप’ रिलीज, रफ्तार के कूल रैप ने जीता दिल
Four More Shots Please 3 Song अमेजन प्राइम वीडियो का शो फोर मोर शॉट्स सीजन 3 दिवाली से पहले रिलीज होने वाला है। अब मेकर्स ने मंगलवार को शो का पहला गाना फुल डोप रिलीज कर दिया है जिसमें चारों दोस्त मस्ती करती हुई दिख रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के 3 सीजन जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के बाद अब इस सीरीज का पहला गाना फुल डोप रिलीज कर दिया है। इस सॉन्ग वीडियो में सैसी, अनअपॉलिजेटिक और फियर्श फोर मोर शॉट्स प्लीज गर्ल्स, कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे मस्ती करती हुई दिख रही हैं।
कप्तान साहब और दिलिन नायर द्वारा लिखा ने इस फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले गाने को रैपर रफ्तार ने अपनी आवाज में गाया है, गाने में रफ्तार कूल बीट्स के साथ रैप कर रहे हैं। इस गाने म्यूजिक को पार्थ पारेख और मिकी मैक्लेरी ने कंपोज किया है। फोर मोर शॉट्स के इस गाने प्राइस वीडियो को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
ट्रेलर ने जीता दिल
हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, बानी जे अपनी-अपनी जिंदगी में होने वाली परेशानियों से इतर अपनी दोस्तों से साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं। ट्रेलर में गर्ल्स गैंग के अलावा प्रतीक बब्बर, नील भूपालम, अमृता पुरी, समीर कोचर, राजीव सिद्धार्थ, लिसा रे, सिमोन सिंह, सुशांत सिंह, रोहन, मेहरा जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस सीजन की शुरुआत वहीं से होती ही है जहां से दूसरा सीजन का एंड हुआ था। ये शो एक बार फिर से अनपेक्षित रूप से उन महिलाओं की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करती हैं, गलती करती हैं और नई चीजें भी सीखती हैं। तीसरे सीजन में चारों दोस्त मस्ती और शरारतों के बीच नयी समस्याओं से जूझते हुए नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगी सीजन 3
देविका भगत द्वारा लिखे इस शो का निर्माण प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन ने बैनर तले किया गया है। फोर मोर शॉट्स प्लीज के सीजन 3 को जोयता पटपटिया ने निर्देशित किया है, जबकि इसके डायलॉग को इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 भारत सहित 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर 21 अक्टूबर, 2022 को स्ट्रीम होगा।
2019 में आया था पहला सीजन
अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में किया हुआ था, जिसको अनु मेनन के निर्देशन में बनाया गया था। जबकि इस सीरीज का दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था, जिसको नूपुर अस्थाना ने निर्देशित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।