Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब्राहम की इस फिल्म का तीसरा भाग भी हो गया कन्फर्म

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 06:33 PM (IST)

    हालांकि ये साफ़ कर दिया गया है कि तीसरे भाग में भी जॉन अब्राहम ही देश के दुश्मनों से लोहा लेंगे। हां, हीरोइन के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

    संजय मिश्रा, मुंबई। जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म फ़ोर्स 2 भले अभी तक सिनेमाघरों में ना आई हो लेकिन इसका तीसरा भाग भी बनाये जाने की घोषणा कर दी गई है।

    फिल्म ' फोर्स-2 ' के प्रोड्यूसर विपुल शाह और निर्देशक अभिनय देव फोर्स की फ्रेंचाईजी को लेकर इतने ज्यादा कॉंफिडेंट हैं कि उन्होंने जागरण डॉट कॉम से विशेष बातचीत में इस फिल्म के तीसरे भाग को भी बनाने की घोषणा कर दी। विपुल शाह ने बताया कि "फ़ोर्स 3 ज़रूर बनेगी। बिलकुल बनेगी लेकिन अब इस फ्रेंचाईजी को आगे बढाने का काम जॉन अब्राहम और निर्देशक को करना है इसलिए भी से तीसरे भाग की डेट नहीं बता पायेगें लेकिन अगली फोर्स जो भी होगी वो कंट्री के बर्निंग इश्यू पर ही बेस्ड होगी ।" निर्देशक अभिनय देव ने बताया कि फ़ोर्स फ्रेंचाईजी की ख़ास बात है कि उसकी कहानी देश की समस्याओं पर ही पर आधारित है। फ़ोर्स 3 के लिए भी ऐसी कहानी की तलाश करनी होगी जिसे देख कर ऑडियंस को फर्क पड़े। ये कोशिश की जायेगी कि जल्द से जल्द इसके अगले भाग की कहानी पर काम शुरू किया जाय। वैसे अगर अभी कहानी मिल गई तो फोर्स-3 को बनने में एक साल लग जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए , नोटबंदी के बाद इन पांच एक्ट्रेस का हाल, किसी के पास 2000, किसी की जेब खाली

    हालांकि ये साफ़ कर दिया गया है कि तीसरे भाग में भी जॉन अब्राहम ही देश के दुश्मनों से लोहा लेंगे। हां, हीरोइन के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। पहले भाग में जॉन के साथ जनेलिया डीसूज़ा थी और इस बार सोनाक्षी सिन्हा हैं।