Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए , नोटबंदी के बाद इन पांच एक्ट्रेस का हाल, किसी के पास 2000, किसी की जेब खाली

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 04:04 PM (IST)

    करीना कहती हैं "मेरे पास सिर्फ 2000 के नोट हैं, पांच सौ और हज़ार के नोट हैं ही नहीं हैं।

    संजय मिश्रा, मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच सौ और हज़ार के नोटों पर लगाए गए बैन के बाद से जो हो रहा है वो तो सबको पता ही है लेकिन बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं को अगर इस बात को लेकर परेशानी भी है तो भी वो सबकुछ सह कर इस फैसले का स्वागत करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबो का 'पिंक थिंक ' -

    करीना कपूर खान जल्द ही ख़ुशख़बरी देने जा रही हैं क्योंकि पटौदी परिवार में नया मेहमान जो आने वाला है। अब सब कुछ नया नया सा होने वाला है तो नया नोट क्यों नहीं ? करीना कहती हैं "मेरे पास सिर्फ 2000 के नोट हैं, पांच सौ और हज़ार के नोट हैं ही नहीं हैं। वैसे नोट को लेकर जो भी हुआ है वो एकदम सही है। मुझे लगता है सरकार का ये फैसला एक बेहतरीन बदलाव लाने वाला है।"

    ऐश के लिए नोटबंदी नहीं मुश्किल -

    हाल ही में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में कुछ बिंदास अंदाज़ दिखाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म की सफलता से भी खुश हैं और सरकार के फैसले से भी। कहती हैं "मैं प्राइम मिनिस्टर के नोट बैन के इस फैसले से बहुत हैप्पी हूं । बेहद साहसिक फैसला है। जाहिर है ऐसा बड़ा कदम उठाया गया है तो शुरूआती तकलीफ़ भी होगी। हमें इसे समझना होगा। बाद में इसका अच्छा असर ज़रूर होगा। किसी भी बदलाव को स्वीकारने में वक्त लगता है।"

    पद्मावती कथा : दीपिका पादुकोण इन , रणवीर सिंह आउट

    जैक की जेब पर नोट की किक-

    जैकलिन फर्नान्डीज़ को 500-1000 के नोट बंद होने के बाद मुश्किल तो आई है लेकिन उसे फैसले पर कोई नाराज़गी नहीं है। जैकलिन ने बताया "सरकार ने जो भी फैसला लिया है वो अच्छा है। मुझे तो इन दिनों सिर्फ तब प्रॉब्लम होता है जब मैं ऑटोरिक्शा से कहीं आती जाती हूं। छुट्टे पैसे नहीं होते और ऑटो वाला चेंज मांगता है।"

    रणबीर कपूर के फैन्स को झटका , इस कारण अब ' गायब ' होने वाला है उनका स्टार

    अनुष्का भी है ख़ुश -

    अनुष्का शर्मा के मुताबिक "मुझे लगता है ये सरकार का बहुत ही साहसिक कदम है। हमे एक साथ मिलकर सरकार का साथ देना चाहिए। अभी थोड़ी मुश्किल हो रही है लेकिन बाद में ये हम सबके लिए ही अच्छा साबित होगा।"

    माधुरी को है तकलीफ़ मंजूर -

    माधुरी दीक्षित भी नोटों से हो रही परेशानी को झेलने के लिए तैयार है। कहती हैं "कुछ सोच समझ कर ही ये पांच सौ और हज़ार के नोट बंद करने का फैसला लिया गया है। उम्मीद है हम कामयाब होंगे। अच्छी बात है, लोग इसे मान भी रहे हैं। आम जनता को थोड़ी तकलीफ हो रही है लेकिन इससे कुछ अच्छा हो रहा था तो सहन करने में बुरा क्या है।"