Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में अब महिलाएं आ रही आगे, ये है अच्छी बात - फ्लोरा सैनी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jan 2019 09:17 AM (IST)

    फ्लोरा सैनी फिल्म फ्रॉड सइयां के अलावा वेब सीरिज इनसाइड एज में भी नजर आएंगे। उनकी वेब सीरिज गंदी बात 2 रिलीज हो चुकी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में अब महिलाएं आ रही आगे, ये है अच्छी बात - फ्लोरा सैनी

    मुंबई। फिल्मों में अब वीमन पॉवर बढ़ रहा है। फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में अब महिलाएं ज्यादा आगे आ रही हैं जो कि खुशी की बात है। फिल्म फ्रॉड सइयां को भी दिशा झा ने प्रोड्यूस किया जिनके लिए पूरी टीम बेहद खुश है। यह कहना है अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का। जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए फ्लोरा ने फिल्म को लेकर बातचीत की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म फ्रॉड सइयां में अहम किरदार निभा रही अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने कहा कि, फिल्म नए साल में रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर बहुत एक्साइटमेंट है क्योंकि इसकी स्टोरी अलग है। एक और खास बात यह है कि, इस फिल्म को महिला प्रोड्यूसर दिशा झा प्रोड्यूस कर रही हैं और इस बात की पूरी टीम को बहुत खुशी है। चार साल तक फिल्म को लेकर काम चलता रहा लेकिन कब फिल्म बनकर तैयार हो गई पता ही नहीं चला। 

    सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

    फ्रॉड सइयां में एक पत्नी का किरदार है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है क्योंकि यह मेरा फेवरेट जॉनर है। मेरा मानना है कि एंटरटेनमेंट के लिए दर्शक थिएटर तक पहुंचते हैं तो मेरी कोशिश है कि हर किरदार को अच्छे से निभाउ। जैसे कि फिल्म स्त्री है जिसने दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी। साथ ही इस फिल्म ने मैसेज भी दिया कि महिलाओं की कद्र करें।

    अरशद हैं फिल्मों के एनसाइक्लोपीडिया

    फिल्म की शूटिंग के दौरान सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी के साथ का अनुभव साझा करते हुए फ्लोरा सैनी बताती हैं कि, सौरभ शुक्ला अॉफ स्क्रीन सेट पर पैक अप के बाद काफी फनी हो जाते हैं। वे खूब हंसी मजाक करते हैं और उनकी एक खास बात यह है कि वे हाजिर जवाब देने में माहिर हैं। वही अरशद वारसी अद्भुत इंसान हैं जिन्हें ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग याद हैं। वे फिल्मों के एनसाइक्लोपीडिया हैं।

    कई बार होता है कि फिल्मों को पहली नजर में सिर्फ स्क्रिप्ट देखकर मना कर देते हैं लेकिन जब उसके बारे में पूरी तरह जानकर उसके डायलॉग्स को पढ़ते है तो फिल्म का दम समझ आता है। मेरे साथ एेसा फिल्म स्त्री के समय और फ्रॉड सइयां के साथ हो चुका है। लेकिन अब इस बात की खुशी है कि इन फिल्मों का हिस्सा हूं और मेरा निर्णय सही है। फिल्म फ्रॉड सइयां में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और सारा लॉरेन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

    प्रकाश झा के मुताबिक ये वाराणसी, मथुरा और इलाहाबाद (प्रयागराज) इलाके की कहानी है जहाँ अरशद वारसी के किरदार को अपने लाइफ के यंग डेज़ में ही पता चल जाता जाता है कि वो ढ़ेर सारी औरतों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी कर सकता है। उसने ठगी के इस धंधे को आगे बढ़ाया और 13 शादियां की। साथ ही उसके कई अफेयर भी रहे। आपको बता दें कि, फ्लोरा सैनी वेब सीरिज में भी नजर आ चुकी हैं। वे इनसाइड एज में अहम किरदार निभा चुकी हैं और इनसाइड एज 2 में भी नजर आएंगी। इसके साथ ही वे गंदी बात 2 में भी नजर आ रही हैं जो कि हाल ही में रिलीज हुई है। 

    यह भी पढ़ें: मी टू कैंपेन नहीं रिवॉल्यूशन है, खुशी है कि फिर बुलंद आवाज उठी - फ्लोरा सैनी

    यह भी पढ़ें: शाहरुख़ ने बेटी सुहाना को दी रोमांस से जुड़ी सलाह जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान