Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मी टू कैंपेन नहीं रिवॉल्यूशन है, खुशी है कि फिर बुलंद आवाज उठी - फ्लोरा सैनी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:44 AM (IST)

    फ्लोरा सैनी फिल्म फ्रॉड सइयां में नजर आएंगी जिसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की अहम भूमिका है। यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मी टू कैंपेन नहीं रिवॉल्यूशन है, खुशी है कि फिर बुलंद आवाज उठी - फ्लोरा सैनी

    राहुल सोनी, मुंबई। मी टू कैंपेन ने जब से बॉलीवुड दिग्गज कलाकारों को अपनी चपेट में लिया तब से कई अभिनेत्रियों ने अपनी आवाज और बुलंद की और बिना डरे सच्चाई को सामने रखा। इस पूरे मुद्दे को लेकर प्रसिद्ध अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने भी अपने विचार जागरण डॉट कॉम के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में साझा किए। साथ ही अपनी आने वाली फिल्म और वेब सीरिज को लेकर बात की। फ्लोरा ने मी टू कैंपेन को पूरी तरह से सपोर्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मी टू कैंपेन को लेकर फ्लोरा ने कहा कि, ''मी टू कैंपेन को लेकर मुझे बहुत खुशी है। मैं इसका पार्ट भी रही हूं। टेक्नीकली मेरा डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस था। यहां समझने वाली बात यह है कि यह सब जेंडर बेस्ड नहीं हो रहा है। क्योंकि अगर बात करें फैशन इंडस्ट्री की तो यह मेल फीमेल दोनों के साथ हो रहा है। कई बार होता है कि जो पीड़ित है वो इतना स्ट्रॉन्ग नहीं होता कि अपने साथ हुए गलत को दुनिया के सामने रख सके। तो मेरा मानना है कि यह सिर्फ मूवमेंट नहीं रिवॉल्यूशन है। पहली बार महिलाओं ने आवाज को बुलंद करते हुए अपनी बात को सबके सामने रखा है जिसको लेकर अब सभी लोग सीरियस हैं और एक्शन लिया भी जा रहा है। यह समझना बहुत जरूरी है कि महिला के साथ बिना उसकी अनुमति के लिए कोई भी कुछ नहीं कर सकता। इसलिए जो कुछ भी हो रहा था उसके बाद आवाज उठाना आज की जरुरत बन गई थी। इसलिए मैं तो इसके पूरे सपोर्ट में रही हूं और हमेशा रहूंगी।''

    फ्लोरा आगे कहती हैं कि, ''सभी लोग गलत नहीं होते हैं। लेकिन कुछ लोगों की वजह से परेशानियां खड़ी होती हैं। अगर मेरे केस की बात करूं तो मेरे साथ फिजिकल वॉयलेंस हुआ था और वह केस डोमेस्टिक वॉयलेंस का था जिसके खिलाफ मैंने 2007 में आवाज उठाई थी। लेकिन उस समय खबरें बनी थी सिर्फ। पर इतना सपोर्ट नहीं मिला था। हां सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने जरूर सपोर्ट किया था और मुझे इस बात की खुशी है। लेकिन इस बार सबका सपोर्ट पीड़ित महिलाओं को मिल रहा है। अब बात कुछ यूं है कि, पुरुष भी फोन करके माफी मांग रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं जिन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं है। क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि कुछ गलत व्यक्तियों के वजह से महिलाओं को यह सब झेलना पड़ा। मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है और इससे मुझे जो लगभग 10 साल का फ्रस्ट्रेशन था वो कम हुआ है।''

    नियमों किए गए बदलाव

    फ्लोरा ने बताया कि अब मी टू कैंपेन के बाद सिंटा ने नियमों में कई बदलाव कर दिए हैं जो कि बहुत अच्छी बात है। वे बताती है कि राइटर्स एसोसिएशन ने भी यह नियम लागू कर दिया है कि कोई भी रात 8 बजे के बाद किसी महिला को फोन नहीं लगाएगा। अब धीरे-धीरे सभी एसोसिएशन भी सपोर्ट कर रही हैं। खास बात यह भी है कि बड़े दिग्गज कलाकारों ने मी टू कैंपेन का सपोर्ट किया है जिससे यह डर कम हो जाता है कि पीड़ित को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें: शाहरुख़ ने बेटी सुहाना को दी रोमांस से जुड़ी सलाह जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान

    फ्लोरा सैनी फिल्म फ्रॉड सइयां में नजर आएंगी जिसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की अहम भूमिका है। यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसके साथ वे वेब सीरिज गंदी बात 2 में भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें: Box Office: चीन में Thugs Of Hindostan की पहले दिन की कमाई जानकर हिल जाएंगे आप