Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Naagin' संग Nawazuddin Siddiqui करेंगे रोमांस, Bole Chudiyan का पोस्टर जारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 05:16 PM (IST)

    फिल्म के निर्देशक Shamas Nawab Siddiqui ने सोशल मीडिया पर फिल्म Bole Chudiyan का पहला पोस्टर जारी किया हैl

    'Naagin' संग Nawazuddin Siddiqui करेंगे रोमांस, Bole Chudiyan का पोस्टर जारी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Nawazuddin Siddiqui उनके भाई Shamas Nawab Siddiqui की फिल्म Bole Chudiyan में एक जुनूनी लवर की भूमिका निभाने जा रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा Mouni Roy की अहम भूमिका होगीl फिल्म के निर्देशक Shamas Nawab Siddiqui ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया हैl इस पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मूंछों दिखाते हुए देखा जा सकता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @imouniroy in #bolechudiyan

    A post shared by Shamas nawab Siddiqui (@shamasnawabsiddiqui) on

    इस फोटो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाथ में बांधे हुए खड़े हैंl जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थीl तब से इस बात जानने को उत्सुक थे कि नवाजुद्दीन इस फिल्म में किसके साथ रोमांस करने वाले हैंl अब इस फिल्म में मौनी रॉय को अहम भूमिका में लिया गया हैl जोकि नागिन शो से लोकप्रिय हुई हैl 

    अब फिल्म के निर्देशक ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया हैl जिसमें मौनी रॉय भी नजर आ रही हैl बोले चूड़ियां के लिए नवाजुद्दीन उनकी दमदार अभिनय के लिए तैयार हो रहे हैंl नवाजुद्दीन सिद्धिकी हमेशा उनके प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ नया अभिनय के माध्यम से लेकर आते रहते हैl अब इस फिल्म के माध्यम से उन्हें एक नए अंदाज में देखना वाकई लाजवाब होगाl इस फिल्म का निर्देशन Shamas Nawab Siddiqui कर रहे हैंl जोकि नवाजुद्दीन सिद्धिकी के भाई हैl इस फिल्म का निर्माण राजेश भाटिया और किरण भाटिया कर रहे हैl इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगीl

    इस फिल्म के बारे में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा है,’नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और मौनी रॉय की फिल्म बोले चूड़ियां का पोस्टर आ गया हैl यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई Shamas Nawab Siddiqui की डायरेक्टशल डेब्यू होगीl इस फिल्म का निर्माण राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने कर रहे हैl इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगीl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @nawazuddin._siddiqui in #bolechudiyan

    A post shared by Shamas nawab Siddiqui (@shamasnawabsiddiqui) on

    सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

    यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi: Election Commission से नाराज हैं Vivek Oberoi, पूछा नुकसान की भरपाई कौन करेगा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप