Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi: Election Commission से नाराज हैं Vivek Oberoi, पूछा नुकसान की भरपाई कौन करेगा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 09:42 AM (IST)

    PM Narendra Modi Vivek Oberoi ने उनकी नाराजगी इस बात को लेकर व्यक्त की कि उनकी फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज करने नहीं दिया गयाl जिसके चलते उन्हें बड़ा नुकसान हुआ हैl

    PM Narendra Modi: Election Commission से नाराज हैं Vivek Oberoi, पूछा नुकसान की भरपाई कौन करेगा

    नई दिल्ली, जेएनएनl लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi के जीवन पर बनी फिल्म PM Narendra Modi भी रिलीज कर दी गई लेकिन फिल्म में हुई देरी के चलते Vivek Oberoi खुश नहीं हैl लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से देश भर में खुशी का वातावरण हैl प्रसिद्ध हस्तियों से लेकर आम नागरिक सभी नरेंद्र मोदी को बधाइयां देने में लगे हुए हैंl फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय की भी खुशी का ठिकाना नहीं हैl विवेक की खुशी इसलिए दोगुनी हो गई है क्योंकि 23 मई को भारी मतों से बीजेपी के जीतने के 1 दिन बाद 24 मई को फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी सिनेमाघरों में रिलीज की गई हैl एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने उनकी नाराजगी इस बात को लेकर व्यक्त की कि उनकी फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज करने नहीं दिया गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

    जिसके चलते उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है और इस नुकसान की भरपाई कौन करेगाl इस बारे में बताते हुए विवेक ओबरॉय कहते हैं,’फिल्म PM Narendra Modi की रिलीज डेट टलना हमारे लिए बहुत बुरी बात रही क्योंकि फिल्म के प्रिंट दुनिया भर में बांटे जा चुके थेl हम 11 अप्रैल को रिलीज करने के लिए तैयार थे मगर इसके 1 दिन पहले हमें इलेक्शन कमिशन से नोटिस आया जोकि हमारे खिलाफ कड़े फैसले के समान थाl’ विवेक ओबरॉय आगे कहते हैं,’सभी को बहुत दुख हुआ, सभी ने फिल्म के लिए जी-तोड़ मेहनत की थीl मगर फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से सभी के मनोबल गिर गएl’

    यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Movie Review: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज, मिले इतने स्टार्स

    विवेक ओबेरॉय आगे कहते हैं कि ऐसे कैसे किसी के पास राइट्स होते है कि वह 1 दिन पहले आपकी फिल्म को बर्बाद कर देंl हमने उच्च न्यायालय में जाकर अपने हक की लड़ाई लड़ी लेकिन उन्होंने अंतिम समय में आकर हम पर अटैक कियाl प्रमोशन के दौरान की चीजों और टिकट बुकिंग में करोड़ों का नुकसान हुआl यह बेहद दुखदाई थाl मैं खर्चों की भरपाई करने के लिए किनके पास जाऊंl मैंने इसलिए 3000 मेहमानों को भी आमंत्रित किया थाl

    यह भी पढ़ें: Exit Polls के बहाने Vivek Oberoi ने उड़ाया Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan का मजाक

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज हुई हैl इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप