Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exit Polls के बहाने Vivek Oberoi ने उड़ाया Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan का मजाक

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 08:39 AM (IST)

    Aishwarya Rai Bachchan का पहले Salman Khan और फिर विवेक ओबेरॉय के साथ अफेयर चला है लेकिन बाद में उन्होंने Abhishek Bachchan के साथ विवाह कर लिया और से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Exit Polls के बहाने Vivek Oberoi ने उड़ाया Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan का मजाक

     नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक Meme साझा किया हैl जिसमें 3 फोटो एक साथ जुड़े हुए हैंl पहले फोटो में Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan नजर आ रहे हैl दूसरे फोटो में Aishwarya Rai Bachchan और Vivek Oberoi नजर आ रहे हैंl वहीं तीसरी फोटो में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और पति Abhishek Bachchan के साथ नजर आ रहे हैंl खास बात यह है कि यह Meme Pawansingh1985 नामक सोशल मीडिया से विवेक ओबेरॉय ने लिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की Meme पर ओपिनियन पोल लिखा हुआ हैl वहीं विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय की Meme पर Exit Poll लिखा हुआ हैl जबकि अभिषेक बच्चन आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन वाली फोटो पर Result लिखा हुआ हैl विवेक ओबेराय ने लिखा है,’हा हा! रचनात्मक है, कोई राजनीति नहीं खेल रहा, यही जीवन हैl’

    गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का पहले सलमान खान और फिर विवेक ओबेरॉय के साथ अफेयर चला है लेकिन बाद में उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ विवाह कर लिया और सेटल हो गईl जिसके चलते वह इन तीनों के जीवन से जुड़ी रही हैl अब विवेक ओबेराय द्वारा गड़े मुर्दे उखाड़ने के चलते इन तीनों की लाइफ असहज हो सकती हैl हालांकि विवेक ओबेरॉय ने इसे बहुत ही स्पोर्ट्स के साथ लिया हैl ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों Cannes Film Festival 2019 में अपनी खूबसूरती के का जादू बिखेर रही हैl

    यह भी पढ़ें:'आ रहे हैं दोबारा PM Narendra Modi' शंख बजाते हुए तस्वीर हुई वायरल

    वहीं विवेक ओबरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज होने वाली हैl जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैl इस फिल्म को लेकर विवेक ओबेराय बहुत उत्साहित हैl इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए हैl वही सलमान खान फिल्म भारत में नजर आएंगेl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप