Move to Jagran APP

राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पहला पोस्टर आते ही भड़के लोग

First Look Poster Of The Man Who Killed Gandhi फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर रामू ने गोडसे और गांधी के चेहरों को मर्ज करके दिखाया है। रामू ने इसके पीछे अपना आइडिया भी शेयर किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 07:26 PM (IST)
राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पहला पोस्टर आते ही भड़के लोग
राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पहला पोस्टर आते ही भड़के लोग

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघर बंद होने पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आरजीवी वर्ल्ड थिएटर की शुरुआत कर दी है। इस प्लेटफॉर्म के लिए रामू एक के बाद फ़िल्मों का एलान कर रहे हैं। इनमें से एक फ़िल्म गांधी और गोडसे पर आधारित है, जिसको लेकर एलान के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। 

loksabha election banner

रामू ने इस फ़िल्म का नाम रखा है- The Man Who Killed Gandhi... इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर रामू ने गोडसे और गांधी के चेहरों को मर्ज करके दिखाया है। रामू ने इसके पीछे अपना आइडिया शेयर करते हुए लिखा- इस तस्वीर को एक-दूसरे में समाहित करने का मक़सद यह दिखाना है कि गांधी को मारकर गोडसे ने ख़ुद को मार डाला। 

जैसी कि आशंका थी, इस फ़िल्म के पोस्टर को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। एक यूज़र ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए इसे चोट पहुंचाने वाला बताया। यूज़र ने इस पर महात्मा गांधी और गोडसे की तस्वीरों को मर्ज करने को ग़लत बताया। इसके जवाब में राम गोपाल वर्मा ने सफ़ाई दी- मॉर्फ करने का उद्देश्य फ़िल्म पूरी होने पर समझ में आएगा। और आपकी तरह ही मुझे भी अपनी कलात्मक अभिरुचि का प्रदर्शन करने का हक़ है। फाइनल प्रोडक्ट देखे बिना नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है। 

रामू ने जिस दूसरी फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, वो काफ़ी दिलस्प है। इस पोस्टर पर चार युवकों को बैठा हुआ दिखाया गया है, नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और दीवार पर लगी कटरीना कैफ़ की तस्वीर को निहार रहे हैं। इस फ़िल्म को रामू ने नाम दिया है- Kidnapping Of Katrina Kaif... इसके साथ रामू ने लिखा- थिएटर्स को भूल जाइए, सिनेमा का भविष्य ओटीटी भी नहीं है, बल्कि यह निजी एप्स में सिमट जाएगा। 

हाल ही में रामू ने एक एडल्ट फ़िल्म के साथ आरजीवी वर्ल्ड थिएटर की शुरुआत की थी। इसे मिली सफलता के बाद रामू को अपना करियर नए सिरे से उड़ान लेता दिख रहा है। रामू ने इसको लेकर लिखा- मेरे निजी प्लेटफॉर्म की भारी सफलता के बाद, मुझे लगता है कि क्लाइमैक्स मेरे करियर का आरम्भ है। बस देखते रहिए कि किस तरह का पाथब्रेकिंग कंटेंट आरजीवी वर्ल्ड थिएटर पर डालूंगा। 

रामू ने कोरोना वायरस को लेकर भी एक फ़िल्म बनायी थी, जो इसके विषय के चलते चर्चित रही थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.