Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड ने इस शब्द की वजह से फिल्म का पूरा सीन काट दिया

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Aug 2014 10:10 AM (IST)

    जी हां, सेंसर बोर्ड को दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइडिंग फैनी' में एक शब्द पर इतनी आपत्ति थी कि फिल्म पास करने के

    Hero Image

    मुंबई। जी हां, सेंसर बोर्ड को दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइडिंग फैनी' में एक शब्द पर इतनी आपत्ति थी कि फिल्म पास करने के लिए पूरा सीन काट दिया गया।

    यह शब्द है 'वर्जिनिटी' यानी कुंवारापन। फिल्म के एक सीन में दीपिका पादुकोण अर्जुन कपूर को कहती हैं कि मैं वर्जिन हूं। इसी पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। सूत्रों ने बताया कि दो सीन को काटकर फाइडिंग फैनी के अंग्रेजी वर्जन को सेंसर बोर्ड यू/ए सर्टिफिकेट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड की कमेटी इस फिल्म का वो सीन भी काटना चाहती थी, जिसमें पंकज कपूर डिंपल कपाडिय़ा के बट को घूरते हैं। लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने इसका विरोध किया और आखिरकार सेंसर इसे दो मिनट के सीन के तौर दिखाने की बजाय फ्लैश के रूप में दिखाने के लिए राजी हो गया। एक खबरी के मुताबिक, अभी फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर सर्टिफिकेट मिलना बाकी है।

    फाइडिंग फैनी का प्रीमियर 25 अगस्त को होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद इसे 1 सितंबर के लिए आगे बढ़ा दिया गया क्योंकि यह तय नहीं था कि फिल्म को 25 अगस्त से पहले सेंसर सर्टिफिकेट मिल पाएगा या नहीं।

    पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से कर ली शादी

    पढ़ें: दीपिका की फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप