प्रियंका के साथ ये फिल्म बनायेंगे भंसाली या नहीं, आ गया है उनका जवाब
साहिर लुधियानवी पर बनने वाली फिल्म को लेकर भी लंबे समय से चर्चा थी कि वह प्रियंका के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जब से प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत से खुद को अलग किया है. लगातार खबरें आ रही थीं कि प्रियंका चोपड़ा और संजय लीला भंसाली ने भी एक अहम सब्जेक्ट को लेकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया था.
फिल्म की कहानी गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाली की कहानी पर आधारित थी लेकिन प्रियंका ने अंतिम समय में फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया, जिससे संजय लीला भंसाली भी हैरान हैं, क्योंकि इस फिल्म में प्रियंका ही फीमेल लीड थीं. अब उनके जाने से फिल्म में काफी तब्दीली करनी पड़ी है लेकिन संजय लीला भंसाली की तरफ से इस खबर पर विराम लगा दिया गया है. जी हां, संजय लीला भंसाली की पी आर का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से निराधार है. संजय लीला भंसाली ने ऐसे किसी भी सब्जेक्ट को लेकर प्रियंका चोपड़ा से कोई भी बातचीत नहीं की है और न ही वह इस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. वहीं स्पोकपर्सन का यह भी कहना है कि वह प्रियंका को बेहद प्यार करते हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं. लेकिन दोनों के बीच इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका ने काम किया था . इसके बाद साहिर लुधियानवी पर बनने वाली फिल्म को लेकर भी लंबे समय से चर्चा थी कि वह प्रियंका के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।