Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Clash: अक्टूबर में इन फिल्मों के बीच महामुकाबला, अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को इनसे मिलेगी टक्कर

    Updated: Sat, 30 Sep 2023 05:10 PM (IST)

    Box Office Clash हर महीने एंटरटेनमेंट की दुनिया से कुछ धमाकेदार फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें कुछ मूवीज ऐसी भी होती हैं जो एक ही दिन रिलीज होती हैं और उनका बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने लायक होता है। अक्टूबर के महीने में भी ऐसा ही कुछ होते देखने को मिलेगा। महीने की शुरुआत से लेकर दशहरा टाइम तक कहानी बिग बजट मूवीज के बीच मुकाबला होगा।

    Hero Image
    Box Office Clash among Ganapath, Thank You for Coming, Tejas, Mission Raniganj and Many films

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्लीहिंदी फिल्म इंडस्ट्री से इस साल एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। जहां पठान और जवान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस का गणित ही हिला कर रख दिया। वहीं, क्लैश के बावजूद कुछ फिल्मों ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। इसमें सनी देओल की गदर 2 की परफॉर्मेंस सबसे खास रही, जिसके सामने रजनीकांत जैसे सुपरस्टार की 'जेलर' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' खड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी महाभिडंत

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में किसी फिल्म के बीच अगर क्लैश हो और इसके बावजूद फिल्म बुलेट की रफ्तार से कमाई करे, तो यह अपने आप में कमाल की बात होती है। अगस्त में इस तरह का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद अक्टूबर में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

    एक ही दिन टकराएंगी ये फिल्में

    इस बार एक या दो नहीं, बल्कि 5 से ज्यादा फिल्में एक ही दिन तक टकराएंगी। वो कौन सी फिल्में होंगी, पढ़िए यह रिपोर्ट।

    6 अक्टूबर को तीन फिल्मों के बीच होगा टकराव

    6 अक्टूबर को तीन बड़ी फिल्में आपस में टकराएंगी। इनमें 'मिशन रानीगंज', 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'यात्रिस' शामिल है।

    मिशन रानीगंज

    सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज 1989 में हुए कोयला खदान हादसे पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का रोल किया है, जो खदान में फंसे 65 मजदूरों को अकेले बाहर निकलता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    थैंक यू फॉर कमिंग

    यह बॉलीवुड की अपकमिंग, कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। करण भूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भूमि पेडणेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिवानी बेदी, करण कुंद्रा और अनिल शर्मा लीड रोल में हैं।

    यात्रिस

    इस फिल्म की कहानी शर्मा परिवार के मुखिया रघुवीर यादव के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो परिवार की खुशी के लिए सबको थाईलैंड घुमाने ले जाता है।

    20 अक्टूबर को इन फिल्मों में होगी टक्कर

    अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में टाइगर श्रॉफ, दिव्या खोसला कुमार जैसे बड़ी स्टार कास्ट की फिल्में रिलीज होंगी। इसके अलावा और भी फिल्में इस दिन रिलीज हो रही हैं।

    गणपत

    गणपत फिल्म में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी। 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में टाइगर बॉक्सिंग करते नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

    यारियां 2

    कॉमेडी और इमोशन से भरपूर यह दिव्या खोसला की फिल्म है, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है और वह इस फिल्म की लीड हीरोइन भी हैं। यह फिल्म तीन चचेरे भाई बहन की कहानी को दिखाती है, जो एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड है और एक दूसरे के सभी राज जानते हैं।

    टाइगर नागेश्वर राव

    यह साउथ की फिल्म है, जिसमें कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का रोल दिखेगा। नूपुर इस फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखने वाली हैं। उनके अपोजिट साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा होंगे।

    27 को आ रही है यह फिल्में

    दशहरा समाप्ति के दौरान और भी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें से 27 अक्टूबर को तीन फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिलेगा। इस दिन कंगना की 'तेजस', विक्रांत मेसी की '12वीं फेल' और रजनीश दुग्गल की 'मंडली' रिलीज हो रही है।

    तेजस

    इस फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की जिंदगी पर आधारित है। कंगना रनोट फिल्म में लीड रोल में हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    12वीं फेल

    अनुराग पाठक के नोबेल पर आधारित यह फिल्म एक आईपीएस ऑफिसर की कहानी को दिखाएगी। विक्रांत मेसी फिल्म के लीड एक्टर है। जैसा की फिल्म का नाम है, कहानी एक 12वीं फेल लड़के के आगे चलकर सफल होने की जर्नी को दिखाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

    मंडली

    ओम राकेश चतुर्वेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, बृजेंद्र कला और विनीत कुमार जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। हालांकि इस फिल्म की स्टार कास्ट बड़ी नहीं है, लेकिन 12वीं फेल के साथ इसका टकराव होते देखना दिलचस्प बात होगी।