Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मशहूर डायरेक्टर Manish Gupta के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, ड्राइवर को चाकू से मारने का आरोप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 09:20 AM (IST)

    मशहूर डायरेक्टर मनीष गुप्ता (Manish Gupta) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि निर्देशक ने अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया है। इसके बाद फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने ड्राइवर पर चाकू से हमले का आरोप (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manish Gupta: मशहूर फिल्म निर्देशक मनीष गुप्ता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने अपने ड्राइवर को चाकू मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह घटना सैलरी को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार रात को मनीष गुप्ता के वर्सोवा स्थित घर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, मनीष गुप्ता ने अपने ड्राइवर राजिबुल इस्लाम लश्कर (32) को चाकू से घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    पुलिस के अनुसार, राजिबुल लश्कर पिछले तीन साल से मनीष गुप्ता के लिए ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी मासिक सैलरी 23,000 रुपये थी, लेकिन मनीष कथित तौर पर उनकी सैलरी समय पर नहीं दे रहे थे। इसके चलते दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी। 30 मई को मनीष ने राजिबुल को नौकरी से निकाल दिया था। 3 जून को राजिबुल ने अपनी बकाया सैलरी मांगी, तो मनीष ने कहा कि वह तभी पैसे देंगे जब राजिबुल काम पर वापस आएंगे।

    4 जून को राजिबुल काम पर लौटे, लेकिन सैलरी फिर भी नहीं मिली। 5 जून की रात करीब 8:30 बजे वर्सोवा में मनीष के ऑफिस में सैलरी को लेकर फिर से बहस हुई। इस दौरान मनीष गुप्ता ने गुस्से में आकर कथित तौर पर रसोई से चाकू निकाला और राजिबुल के दाहिने हिस्से में चाकू मार दिया।

    ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर वायरल हो रहा Ranbir Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस को आई Wake up Sid के सिद्धार्थ की याद

    घायल ड्राइवर ने की शिकायत

    हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चाकू लगने के बाद राजिबुल ने ऑफिस से बाहर निकलकर पास के ड्राइवर और वॉचमैन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह ऑटो-रिक्शा से विले पार्ले के कूपर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद राजिबुल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मनीष गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

    पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने और शांति भंग करने जैसे अपराध शामिल हैं। हालांकि, मनीष गुप्ता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    ड्राइवर के वकील ने की गिरफ्तारी की मांग

    राजिबुल के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने मनीष गुप्ता की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा, "कानून के सामने कोई भी बड़ा नहीं है।" दूसरी ओर, मनीष गुप्ता के वकील दिनेश तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह राजिबुल की ओर से पैसे उगाही की कोशिश है। उन्होंने दावा किया कि राजिबुल का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पहले एक बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में शामिल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Sooraj Barjatya की फिल्म में हुई इस अनुभवी एक्टर की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी है स्टार कास्ट का हिस्सा