Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Zoya Factor New Song Release: सोनम कपूर और दुलकिर सलमान की रोमांटिक जोड़ी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 07:32 PM (IST)

    सोनम कपूर के असल जीवन के चाचा संजय कपूर फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं।

    The Zoya Factor New Song Release: सोनम कपूर और दुलकिर सलमान की रोमांटिक जोड़ी!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ के निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे गाने का ‘काश’ को लांच किया है। सोनम कपूर और दुलकिर सलमान ने इस रोमांटिक नंबर में अपनी केमिस्ट्री दिखाई है। फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ अनुजा चौहान की 2008 की पुस्तक पर आधारित फिल्म हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में क्रिकेटर के तौर पर दुलकिर सलमान और विज्ञापन एजेंसी में काम करनेवाली के रूप में सोनम कपूर नजर आएंगीl

    सोनम के असल जीवन के चाचा संजय कपूर फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं। ज़ोया फैक्टर में अंगद बेदी की भी अहम भूमिका हैं। दो मिनट के रिलीज हुए इस गाने में सोनम कपूर और दुलकिर सलमान की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैंl गाने को अरिजीत सिंह और एलिसा मेंडोंसा ने अपनी आवाज दी हैl वहीं इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

    रोमांटिक गाना होने के चलते इसे स्लो म्यूजिक से सजाया गया हैंl सोनम ने सोशल मीडिया पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके मानसून को प्यार से भरने के लिए, हम प्यार का गाना लेकर आए हैं!" इस नॉवेल की कहानी में एक राजपूत लड़की, जोया सोलंकी, एक विज्ञापन एजेंसी में काम करती है, जो एक प्रोजेक्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती है।

    यह भी पढ़ें: जब विकी कौशल के घर पहुंची लड़की और माता-पिता से कहने लगी कि विकी करते है ऑनलाइन चैटिंग!

    एक दिलचस्प मोड़ के बाद, वह 2011 क्रिकेट विश्व कप के दौरान टीम के लिए लकी साबित होती हैl इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया हैl यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होनेवाली हैंl यह पहली बार हैl जब सोनम कपूर और दुलकिर सलमान एक दूसरे के काम कर रहे हैंl 

    फोटो क्रेडिट - सोनम कपूर instagram