जब विकी कौशल के घर पहुंची लड़की और माता-पिता से कहने लगी कि विकी करते है ऑनलाइन चैटिंग!
विकी कौशल ने मिड डे को बताया कि एक महिला उनके घर आई थी और उसने विकी के माता-पिता से कहा कि वह उनसे फेसबुक के माध्यम से जानती है।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विकीकौशल ने अपने एक महिला फैन के अनुभव के बारे में बताया हैl एक महिला उनके घर पर यह कहकर चली आई कि विकी कौशल उनसे ऑनलाइन चैट कर रहे है।
विकी को बाद में इस बात का पता चला कि कोई उनकी फेक आईडी से उस महिला को झांसा दे रहा थाl
View this post on Instagram
उन्होंने एक साक्षात्कार में मिड-डे को बताया कि जब वह अपने घर पर नहीं थे, तब यह महिला उनके घर आई थी और उसने विकी के माता-पिता से कहा कि वह उनसे फेसबुक के माध्यम से जानती है। उस समय विकी के माता-पिता को वहां कुछ गड़बड़ लगी क्योंकि वह जानते थे कि विकी सोशल मीडिया पर नहीं है।
इस बारे में बताते हुए विकी ने कहा, ‘क्या हुआ था कि फेसबुक पर मेरा एक फर्जी प्रोफाइल था, जिसके साथ लड़की चैट कर रही थी जोकि थोड़ी डरावनी बात है। इसलिए मुझे मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ध्यान देना पड़ाl सभी नकली फेसबुक पेजों हटाना पड़ा और एक को वेरिफाइड करना पड़ाl उस लड़की को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि वह जिससे बात कर रही थीं वह मैं नहीं थाl’
यह भी पढ़ें: Chhichhore Box Office Collection Day 1: श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म की सधी हुई शुरुआत!
विकी ने आगे बताया कि इस घटना के अलावा उनके सभी फैन्स से इंटरएक्शन अच्छे रहे हैंl एक अभिनेता के रूप में विकी की लोकप्रियता इस साल की शुरुआत में ऊंचाइयों पर पहुंच गईl बॉक्स ऑफिस पर उनकी वॉर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म थीl
फोटो क्रेडिट - विकी कौशल instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।