Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण की ये रणभूमि अभी नहीं तैयार, नई रणभूमि के लिए कमर कस ली

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 11:37 PM (IST)

    वरुण धवन की हालिया फिल्म सुई धागा है जिसमें अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वरुण की ये रणभूमि अभी नहीं तैयार, नई रणभूमि के लिए कमर कस ली

    अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। वरुण धवन शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि में अभिनय करने वाले थे। शशांक की दो फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनियां और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में वरुण ने ही अभिनय किया था। यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्म रणभूमि में भी वरुण ही थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन खबर है कि फिलहाल इस फिल्म की मेकिंग रोक दी गई है। हालांकि जागरण डॉट कॉम ने जब धड़क की रिलीज के वक़्त शशांक से बातचीत की थी तो उन्होंने यही कहा था कि वह अब धड़क के बाद रणभूमि की मेकिंग में ही जुड़ेंगे। लेकिन नई खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म पर रोक लगा दिया है। और अब वह दूसरी फिल्म की मेकिंग में जुड़ गए हैं। जी हां, शशांक ने एक स्पाई फिल्म का कंसेप्ट करण और वरुण दोनों को सुनाया है और दोनों को फिल्म का ये कंसेप्ट बहुत पसंद भी आया है। यही वजह है कि अब करण भी चाह रहे हैं कि पहले इसी फिल्म का निर्माण किया जाए। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल वरुण कलंक फिल्म की मेकिंग में जुटे हुए हैं। इस एक्शन फिल्म के लिए शशांक हॉलीवुड के स्टंट एक्सपर्ट की मदद भी लेने वाले हैं। शशांक ने खुद यह स्वीकारा भी है कि वह एक्शन फिल्म करना चाहते हैं। चूंकि अब तक लगातार उन्होंने लव स्टोरीज ही बनाई है। वहीं रणभूमि उनकी पीरियड फिल्म है, जिसमें काफी रिसर्च की जरूरत है, इसलिए वह चाहते हैं कि इस फिल्म पर पूरा वक़्त दें। 

    यह भी पढ़ें: बेटी की किताब पाकर अमिताभ बच्चन ने बयां किया प्यार भरा अहसास

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: श्रीसंत पर फूंट पड़े रोमिल, ज्वालामुखी टास्क में करणवीर से भिड़े