Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shammi Kapoor को मिले खराब ट्रीटमेंट से नाराज हो गए थे Aditya Pancholi, कुछ ऐसा कर सभी को किया हैरान

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:16 PM (IST)

    आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) अपने फिल्मी करियर के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं। उनकी पत्नी जरीना वहाब ने पति के अफेयर और फिल्म मोहब्बत का पैगाम (Mohabbat Ka Paigham) से जुड़ा किस्सा याद किया। एक्ट्रेस जरीना ने बताया कि किस तरीके से आदित्य को शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के हुए अपमान का बुरा लगा था।

    Hero Image
    आदित्य पंचोली को हुआ था शम्मी कपूर के अपमान का दुख (Photo Credit- Imdb, Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य पंचोली का नाम 80 और 90 के दशक के हिट स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत सस्ती दुल्हन और महंगा दूल्हा से की। फिल्मी सफर के अलावा, अभिनेता पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर फिल्मों से जुड़े रोचक किस्सों पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीना वहाब ने लेहरेन रेट्रो से बातचीत करने के दौरान पति आदित्य कपूर के एक फिल्म छोड़ने के किस्से को याद किया। खास बात है कि उस मूवी में शम्मी कपूर भी थे और अभिनेता से इतने बड़े स्टार का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सके।

    शम्मी कपूर का अपमान नहीं सहन कर पाए थे आदित्य

    मोहब्बत का पैगाम फिल्म में शम्मी कपूर और आदित्य पंचोली ने साथ में काम किया था। इस पॉपुलर फिल्म से जुड़े अनेकों किस्से फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित रहे हैं। अभिनेता पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने इस फिल्म से जुड़े एक किस्सो के याद किया। उन्होंने बताया कि शम्मी कपूर का अनादर होते देख उनके पति ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था।

    Photo Credit- Jagran

    शम्मी कपूर के बारे में जरीना वहाब ने बताया कि फिल्म मोहब्बत का पैगाम की शूटिंग में उन्हें बगीचे में झाड़ियों के पास बैठकर मेकअप करवाते हुए उनके पति आदित्य ने देखा था। उनके पति इतने बड़े स्टार को मिल रहे खराब ट्रीटमेंट को लेकर नाराज हो गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने नाराजगी के कारण फिल्म की शूटिंग से खुद को अलग करने का फैसला भी ले लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने मूवी में काम भी किया।

    ये भी पढ़ें- 'नसीब ऐसा था....' जिया खान मामले पर Sooraj Pancholi की मां का बयान, पहले भी 4-5 बार की थी सुसाइड की कोशिश

    बगीचे में झाड़ियों के पास मेकअप करवा रहे थे शम्मी कपूर

    जरीना वहाब ने पूरे किस्से को याद करते हुए कहा, 'आदित्य और शम्मी जुहू के एक बंगले में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान आदित्य के तैयार होने के लिए बंगले के एक एसी रूम को तैयार किया गया था। जब वह कमरे में पहुंचे तो उन्होंने शम्मी जी के बारे में पूछा। जिसके बाद उन्हें पता चला कि शम्मी कपूर पहले ही आ चुके हैं और बगीचे में बैठे हुए थे। आदित्य की नजर बगीचे की ओर गई तो उन्होंने देखा कि शम्मी जी झाड़ियों के पास एक कुर्सी पर बैठकर अपना मेकअप करवा रहे थे। आदित्य भागकर उनके पास गए और पूछा कि सर आप नीचे हैं? मेकअप रूम में आ जाइए। शम्मी जी ने जवाब दिया कि मैं बिल्कुल सही हूं।'

    Photo Credit- Jagran

    जरीना ने बताया कि इस फिल्म के सेट पर हुए शम्मी कपूर के अपमान ने आदित्य को काफी दुख पहुंचाया। उन्होंने लीड रोल करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया। उनका कहना था कि जब मुझे कैरेक्टर आर्टिस्ट बनना है तो मैं यह काम क्यों करूंगा। अगर शम्मी कपूर के साथ ऐसा बर्ताव किया जा सकता है, तो हम कौन हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में एक्टिंग का सफर जारी रखा और उन्होंने बागी (2000), आंखें (2002), और मुसाफिर (2004) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया।

    ये भी पढ़ें- 'जो चाहा वो मिला नहीं,' Aditya Pancholi के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पत्नी जरीना वहाब ने की दो टूक बात