Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म लुका छुपी का पहला पोस्टर आया, कार्तिक और कृति की रोमांटिक बॉन्डिंग देखिए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 09:52 AM (IST)

    पहले पोस्टर के साथ कार्तिक ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल मतलब 24 जनवरी को आएगा। फिल्म में कार्तिक और कृति की लव स्टोरी होगी l पिछले दिनों फिल्म लुका छुपी से एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक लग रहे थे।

    फिल्म लुका छुपी का पहला पोस्टर आया, कार्तिक और कृति की रोमांटिक बॉन्डिंग देखिए

    मुंबई। कार्तिक आर्यन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। एक तरफ सारा अली खान के साथ डेटिंग तो अनन्या पांडे से मुलाकातों को लेकर वे चर्चा में हैं वही दूसरी तरफ कार्तिक की फिल्म लुका छुपी भी आने वाली है। इस फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, पकड़े जाएंगे या देंगे सबको चकमा? यह रहा लुका छुपी का पहला पोस्टर। अगर पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो कार्तिक और कृति दोनों चुप रहने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं वही कृति के हाथ में शादी वाली वरमाला भी है। 

    कृति और कार्तिक की इस फिल्म का नाम लुका छुपी है। पहले पोस्टर के साथ कार्तिक ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल मतलब 24 जनवरी को आएगा। फिल्म में कार्तिक और कृति की लव स्टोरी होगी l पिछले दिनों फिल्म लुका छुपी से एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक लग रहे थे।

    कुछ समय पहले कार्तिक ने बताया था कि लुका छुपी की यात्रा बहुत ही मजेदार यात्रा रही हैl यह फिल्म कब पूरी हुई पता भी नहीं चला l निर्देशक लक्ष्मण उतेकर जी आपके शांत स्वभाव के लिए धन्यवाद l सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृति और बड़े दिल वाले निर्माता दिनेश विजन, इनके अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के साथ काम कर मजा आया l मुझे मेरी टीम के साथ बहुत सारी बातें सीखने मिली l लुका छुपी मेरे लिए एक विशेष फिल्म हैl मेरे होम टाउन ग्वालियर और मथुरा के लोगों को ढेर सारा प्यार l मैं यह पागलपन मिस करूंगा l

    फिल्म लुका छुपी एक लव स्टोरी हैl दिनेश विजन के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले हमने मथुरा लाइव सोचा था लेकिन अब लुका छुपी के नाम से लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आएगी क्योंकि नई जनरेशन में दोनों काफ़ी लोकप्रिय हैं। फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया जाएगा और उसके लिए उन्होंने वहां के टोन पर काम किया है।  

    यह भी पढ़ें: 'पैड मैन' के बाद अक्षय कुमार अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान

    यह भी पढ़ें: तो क्या कपिल शर्मा की शादी पी आर स्टंट है, इस खबर में पढ़िए, कपिल ने खुद कहा है