Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या कपिल शर्मा की शादी पी आर स्टंट है, इस खबर में पढ़िए, कपिल ने खुद कहा है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 11:56 AM (IST)

    कपिल ने अमृता की शादी को लेकर कुछ मजाक किया तो अमृता ने भी कपिल को उनकी शादी याद दिला दी.

    तो क्या कपिल शर्मा की शादी पी आर स्टंट है, इस खबर में पढ़िए, कपिल ने खुद कहा है

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. कपिल शर्मा ने अपनी दोस्त और गर्लफ्रेंड गिन्नी से पिछले साल 12 दिसंबर को शादी की है. दोनों बेहद खुश हैं और अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में कपिल के शो द कपिल शर्मा शो को अच्छी रेटिंग भी मिल रही है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिर है कि कपिल की इस बात से ख़ुशी दोगुनी हो गई है लेकिन अपनी शादी से जुड़ी एक बात पर कपिल ने ऐसी बात कह दी है, जिस पर आपका भी यकीन कर पाना मुश्किल है और वह बात यह है कि कपिल ने अपने ही शो पर कहा है कि उनकी शादी पी आर पब्लिसिटी स्टंट है. अब आप इससे पहले कि कपिल के बारे में कुछ और सोचें.

    आपको बता दें कि कपिल ने यह बात मस्ती में कही है और जिस तरह वह सबकी टांग खिंचाई करते हैं. अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्होंने अपनी भी खिंचाई करवाई है. दरअसल, शो में जब अमृता राव अपनी फिल्म ठाकरे के प्रोमोशन के लिए आयीं. तो कपिल उनके साथ काफी फ्लर्ट कर रहे थे. कपिल ने अमृता की शादी को लेकर कुछ मजाक किया तो अमृता ने भी कपिल को उनकी शादी याद दिला दी.

    इस पर कपिल ने मजाक- मजाक में कहा कि उन्हें कपिल की शादी भूल जानी चाहिए. चूंकि यह पीआर स्टंट ही था, ऐसे में सभी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये. बता दें कि कपिल के शो में अबतक कई कलाकारों ने शिरकत की है और दर्शकों को उन शो काफी पसंद आ रहा है. कपिल की यह सेकेण्ड एंडिंग कामयाब मानी जा रही है.

    हाल ही में कपिल के शो में सनी लियोनी आई थीं। उनका हाल ही में एक सिंगल वीडियो रिलीज़ हुआ है जिसमें कृष्णा अभिषेक भी हैं। सनी उसी सिलसिले में शो में आई और इस दौरान कपिल ने अपने अंदाज़ में सनी के साथ फ्लर्ट करना भी शुरू किया। साथ ही वो सनी की ख़ूबसूरती का बखान करते हुए उन्हें ‘इटेलियन पास्ता विद व्हाइट सॉस’ कह गए। ये बात लोगों को नागवार गुजरी है। इस तरफ़ की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं कि ये महिलाओं पर किया गया गलत तरीके का कमेन्ट है।

    यह भी पढ़ें: शकीला बनी रिचा चड्ढा का calendar 2019 देखिए, रिचा के अलग-अलग लुक्स हैं खास