Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sajan Ji Ghar Aaye गाने के अधिकतर शॉट सलमान खान के डुप्लीकेट ने किए थे शूट

    Sajan Ji Ghar Aaye Salman Khan साजन जी घर आए गाने को कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस गाने में अभिनेता सलमान खान से ज्यादा उनके बॉडी डबल से काम किया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 10 Jun 2023 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    Sajan Ji Ghar Aaye song Salman Khan

    Sajan Ji Ghar Aaye Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ-कुछ होता है में सलमान खान की एंट्री किस गाने पर हुई है?

    फिल्म में सलमान खान की एंट्री साजन जी घर आए गाने पर हुई है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस गाने में एक्टर से ज्यादा उनके बॉडी डबल ने शूट किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा है। सलमान खान के डुप्लीकेट ने इस गाने में ज्यादा शॉट दिए हैं।

    कुछ कुछ होता है में कौन-कौन था?

    फिल्म कुछ-कुछ होता है 90 के दशक की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाह रुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान की अहम भूमिका थी। अभी भी कई फैंस को यह फिल्म पसंद आती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। यह एक लव स्टोरी फिल्म थी। इसका निर्देशन करण जौहर ने किया था।

    फराह खान ने साजन जी घर आए गाने के बारे में क्या कहा है?

    हाल ही में, फराह खान ने डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान से ज्यादा उनके बॉडी डबल ने इस गाने में शूट किया है। साजन जी घर आए गाने के बारे में बताते हुए फराह खान ने खुलासा किया। उन्होंने कहा,

    "सलमान खान सेट पर दो-तीन घंटे लेट आते थे तो बाकी बैक शॉट, टॉप शॉट, वाइड शॉट सब रित्जी करता था।"

    फराह खान जब यह बात बता रही थी तब एक्टर का बॉडी डबल रित्जी भी सेट पर मौजूद था।

    सलमान खान जल्द किस फिल्म में नजर आएंगे?

    इस बीच, सलमान खान जल्द फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ भी होंगी। यह फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सभी इसे लेकर उत्साहित है। इसके पहले भी कटरीना कैफ और सलमान खान एक-दूसरे के साथ काम कर चुके है। उनकी जोड़ी फैंस को काफी अच्छी लगती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)