Dashmi Trailer: अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाती है 'दशमी', 'रामायण' की झलक दिखाती फिल्म का रिलीज हुआ ट्रेलर
Dashmi Trailer साल 2023 में लोगों को आदिपुरुष फिल्म देखने को मिली जिसमें भगवान राम और माता सीता की कहानी को नए अंदाज में दिखाया गया था। अब 2024 में फैंस को दशमी की स्टोरी देखने को मिलेगी। हालांकि यह पूरी तरह से रामायण पर आधारित नहीं है लेकिन इसकी झलक जरूर दिखाई गई है। सामाज को संदेश देने के मकसद से बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रामायण काल पर आधारित कई फिल्में और सीरियल बन चुके हैं। भगवान राम और माता सीता की कहानी को कई तरीके से दिखाया गया है और अब फिल्म 'दशमी' में फैंस को एक नए तरह का राम राज्य देखने को मिलेगा। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया।
ट्रेलर में एक सामज के तौर पर लोगों के नैतिक मू्ल्यों में आ रही गिरावट को दिखाया गया है। जाति और धर्म से परे जाकर समाज में यौन शोषण के तेजी से बढ़ते मामलों पर रोक लगाने पर फोकस किया गया है।
शोषण और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है 'दशमी'
'दशमी' को लेकर निर्देशक शांतनु ताम्बे ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा "आज भले ही हम सब एक आधुनिक काल में जी रहे हों, मगर न्याय को लेकर लोगों की जद्दोजहद अब भी जारी है। ऐसे में 'दशमी' हमारे सामज में होने वाले शोषण व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने और बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास अनूठे ढंग से करती है।" उन्होंने कहा कि 'दशमी' की गिनती ऐसी फिल्मों में की जानी चाहिए जो, आम लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म की टैगलाइन है, 'आओ कलयुग की दशमी में कलयुगी रावण को मिलाकर जलाते हैं।' इसके जरिए आज के समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने और अंधेरे को मिटाकर एक नई रौशनी फैलाने का प्रयास किया गया है। यह फिल्म सामाजिक रीति-रिवाजों और दकियानूसी सामाजिक परंपराओं पर भी सवाल खड़ा करती है। फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि मूवी 19 जनवरी को रिलीज हो रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट
'दशमी' में दलजीत कौर, वर्धन पुरी, गौरव सरीन, मोनिका चौधरी, खुशी हजारे, आदिल खान, स्वाति सेमवाल जैसे कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें: Devara Teaser: आ गया वो पल जिसका था सबको इंतजार, 'देवरा' टीजर में जूनियर एनटीआर के दबंग अंदाज ने जीता फैंस का दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।