छिछोरे आए सामने, इस पहेली को सुलझाएंगे श्रद्धा और सुशांत
नितेश की फिल्म दंगल बेहद कामयाब रही थी और इसके बाद से ही वह इस फिल्म की मेकिंग में जुड़ गए थे।
अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। नितेश ने दंगल के बाद इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन उन्होंने फिल्म के कलाकारों को लेकर सस्पेंस जारी रखा था।
अब फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है और लुक काफी दिलचस्प है। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा, जब श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक पर गौर करें तो सभी कलाकार दो जेनरेशन में नजर आ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा, जिनकी फिल्म फ्राइडे जल्द ही रिलीज होने वाली है, वह भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि नितेश ने फिल्म के पोस्टर पर वन लाइनर नजर आ रही है, जो कि हम बचपन से सुनते भी आ रहे हैं। वह टंग ट्विस्टर है कुत्ते की दुम टेढ़ी, टेढ़ी की टेढ़ी। ऐसे में फिल्म की कहानी दिलचस्प होगी, यह उम्मीद की जा सकती है।
नितेश की फिल्म दंगल बेहद कामयाब रही थी और इसके बाद से ही वह इस फिल्म की मेकिंग में जुड़ गए थे। फिल्म अगले साल तीस अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में जिस अवतार में सभी नजर आ रहे हैं, इससे पहले इस लुक में कभी नजर नहीं आए थे। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। खबर है कि श्रद्धा जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।
फिल्म दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान अहम भूमिका में थे। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसमें साक्षी तलवार, फातिमा सना शेख़ और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका थी।
यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार फिर से अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज
यह भी पढ़ें: Big Birthday Week: अमिताभ बच्चन को क्यों 'भगवान' मानती हैं चित्रांगदा सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।