Big Birthday Week: अमिताभ बच्चन को क्यों 'भगवान' मानती हैं चित्रांगदा सिंह
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है। चित्रांगदा सिंह की फिल्म बाजार 29 अक्टूबर को रिलीज होगी।
रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उनके लिए भगवान के समान हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैंl अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है।
अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ एक वाकया सुनाते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा कि जब अमिताभ बच्चन 70वां जन्मदिन मना रहे थे, तब उन्होंने चित्रांगदा सिंह को भी आमंत्रित किया थाl हालांकि किन्हीं कारणों से वह उस पार्टी में नहीं जा पाई थी। जिसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन को एक उपहार भेजा था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें आभार प्रकट करते हुए एक पत्र भेजा था जो खुद उन्होंने हाथों से लिखा था। एक महीने बाद जब उनकी भेंट अमिताभ बच्चन से हुई, उस समय अमिताभ बच्चन ने चित्रांगदा सिंह का उपहार भेजने के लिए आभार व्यक्त किया था। इस बात से वह दंग रह गई थी कि वह पार्टी में नहीं गई थी और उन्होंने मात्र एक उपहार भेजा था लेकिन अमिताभ बच्चन को उस उपहार के बारे में पता था। और उन्होंने उसे लेकर उनसे बात की थीl
इस बारे में बताते हुए चित्रांगदा सिंह कहती हैं, 'मैं अमिताभ बच्चन से कई बार मिल चुकी हूंl जब उनका 70वां जन्मदिन था तब उन्होंने मुझे बुलाया थाl मगर मैं जा नहीं पाई थीl तो मैंने उन्हें उपहार भेजा था, जिसके बाद उन्होंने उनके हाथ से लिखा ख़त मुझे भेजा था लेकिन मुझे आज भी याद है कि उसके एक महीने बाद जब वह मुझे मिले और उन्हें यह याद था कि मैंने उन्हें क्या भेजा था, जोकि मेरे लिए एक शॉकिंग थाl मैं यह सोच कर भी दंग रह जाती हूं कि उन्हें याद कैसे रहा होगा, जबकि मैं उस पार्टी में थी भी नहींl इसके बाद भी उनका इस प्रकार बताना मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रसंशक हूं। मेरे लिए वह भगवान हैं।'
गौरतलब है कि चित्रांगदा सिंह जल्द फिल्म बाजार में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सैफ़ अली खान और रोहन मेहरा की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैl
यह भी पढ़ें: Exclusive: चित्रांगदा सिंह के साथ भी हुई ये ‘गंदी बात’, बस इस वजह से हैं चुप
यह भी पढ़ें: विकास बहल पर फिर गलत हरकत का आरोप, अब वेब सीरीज़ से बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।