Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Film Chhichhore Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ जारी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:36 PM (IST)

    Film Chhichhore Box Office Collection Day 9 यह फिल्म 100 करोड़ रुपए से मात्र 16.41 करोड़ रुपए दूर हैंl

    Film Chhichhore Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ जारी!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का दौर जारी हैंl इस फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के दूसरे के दिन 9.42 करोड़ रुपए कमाए हैंl वहीं दूसरे सप्ताह के पहले दिन फिल्म ने 5.34 करोड़ का व्यापार कर लिया थाl अन इस फिल्म की कुल कमाई 83.59 करोड़ रुपए हो गई है और यह फिल्म 100 करोड़ रुपए कमाने से मात्र 16.41 करोड़ रुपए दूर हैंl जोकि फिल्म के इस सप्ताह में कमाने की आशा हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में सोशल मीडिया पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा है, ‘फिल्म शनिवार को टॉप फॉर्म में वापिस आ गईl फिल्म की कमाई में कुल 76.40% का उछाल आया हैंl सभी जगहों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैंl 100 करोड़ अब ज्यादा दूर नहीं हैंl फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपए और शनिवार को 9.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैंl इस फिल्म की कुल कमाई अब 83.59 करोड़ हो गई हैंl इसके चलते इस फिल्म को सुपरहिट की श्रेणी में रखा जा सकता हैंl'

    फिल्म छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया हैंl इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका हैंl सभी को यह फिल्म पसंद आ रही हैंl फिल्म इंजीनियरिंग कर रहे छात्राओं के जीवन से जुड़े अहम विषयों को हल्के-फुल्के अंदाज में उठाती हैl सभी वर्ग के लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही हैंl इसी के चलते ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनाए रखी हैंl

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan On Ghungroo Song: हुक स्टेप्स को लेकर कही ये बात, लोग हो रहे है दीवाने!

    इस फिल्म के निर्देशक ने इसके पहले आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल बनाई थीl सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी बहुत लाभ मिला हैंl दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता निर्माण हुई हैंl 

    फोटो क्रेडिट - what.moved.our.hearts instagram