Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाहुबली के इस फेमस किरदार को लेकर बनाई जायेगी वेब सीरीज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 29 May 2018 11:52 AM (IST)

    ये फिल्म आगे भी लोगों के बीच बनी रहे इसके लिए राजमौली ने एक करार किया है जिसके तहत बाहुबली की ... ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बाहुबली के इस फेमस किरदार को लेकर बनाई जायेगी वेब सीरीज़

    मुंबई। बाहुबली के दो भागों ने देश दुनिया में किस तरह से अपनी छाप छोड़ी है ये किसी को बताने के जरुरत नहीं है। इस फिल्म का लगभग हर किरदार हिट रहा है और अब इन्हीं किरदारों में से एक को लेकर वेब सीरीज़ बनाने की योजना है।

    बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली ने बहुत पहले ही यह कह दिया था कि बाहुबली की कहानी दो भागों में पूरी हो चुकी है और अब इसके आगे की कोई कहानी नहीं है। ऐसे में बाहुबली के फैंस को कुछ नया देखने नहीं मिलेगा ये सोच कर निराशा जरूर हुई होगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस फिल्म के शिवगामी देवी के किरदार को लेकर वेब सीरीज़ बनाई जायेगी। ये रोल राम्या कृष्णन ने किया था। बाहुबली के निर्माता शोबू यरलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी इस योजना पर काम कर रहे हैं। बाहुबली के इस स्पिनऑफ़ के लिए निर्माता नेटफ्लिक्स के साथ डील करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवगामी के जीवन के विविध पहलुओं को लेकर बनने वाली इस वेब सीरीज़ को कई भाषाओं में बनाया जाएगा। इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न 10 एपिसोड का होगा।

    जानकारी के मुताबिक बाहुबली की टीम का कहना है कि इंटरनेट के इस दौर में शिवगामी की कहानी को वेब सीरीज़ के जरिये कहने का काफ़ी स्कोप है। बताते हैं कि इस वेब सीरीज़ में शिवगामी का रोल राम्या कृष्णन नहीं करेंगी। लेकिन उनका गेस्ट अपीयरेंस हो सकता है। बताते हैं कि इस वेब सीरीज़ के शूटिंग अगस्त से शुरू होगी और इसके लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में भव्य सेट तैयार किया जा रहा है। पिछले साल आई बाहुबली द कन्क्लूजन ने पूरी दुनिया से 1700 करोड़ से अधिक और देश में करीब 511 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। ये फिल्म आगे भी लोगों के बीच बनी रहे इसके लिए राजमौली ने एक करार किया है जिसके तहत बाहुबली की कॉमिक्स, वीडियो गेम्स, उपन्यास और एनीमेशन मूवीज़ बनाई जाएंगी। बाहुबली में प्रभास ने महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली का रोल किया है। फिल्म में अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और नासिर ने अहम् भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान की 'ज़ीरो' में ये खूबसूरत चेहरा भी होगा, पहचानते हैं क्या आप