Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BA Pass 3 का ट्रेलर आया सामने, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 09:46 AM (IST)

    बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी। यह साल 2012 में आई फिल्म बीए पास की तीसरी किस्त है। हाल ही में बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

    Hero Image
    फिल्म बीए पास 3, तस्वीर: यूट्यूब/FilmyBOX .

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी। यह साल 2012 में आई फिल्म बीए पास की तीसरी किश्त है। हाल ही में बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। निर्देशक-निर्माता नरेंद्र सिंह बीए पास फ्रेंचाइजी के साथ एक बार फिर वापस आ गए हैं, जो की बीए पास 3 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बीए पास 3 अगले महीने 1 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मीबॉक्स ऐप पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ ही फिल्मीबॉक्स ऐप भी लॉन्च हो रहा है। बात करें फिल्म बीए पास 3 की तो यह फिल्म उन अनवांछित रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बनते हैं और फिर बात में उसका बुरा असर भी देखने को मिलता है। बीए पास 3 एक बेरोजगार युवक अंशुल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जब वह एक शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ जाता है।

    इस फिल्म के बार में बात करतें हुए नरेंद्र सिंह ने बताया, 'मैं फिल्मीबॉक्स ऐप के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहीत हूं। बीए पास 3 के साथ यह जश्न दोगुना हो गया है क्योंकि यह इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली पहली फिल्म होगी। मुझे खुशी है कि इस महामारी ने मुझे डिजिटलाइज होने के लिए प्रेरित किया क्योंकि दर्शक ओटीटी पर डिजिटल सामग्री का ज्यादा देख रहे हैं।'

    नरेंद्र सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म बीए पास 3 में सनी सचदेवा, अंकिता चौहान, अरमान संधू और अंकिता साहू सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी दीप चुघ और नरेंद्र सिंह ने लिखी है, जबकि संगीत अल्ताफ-मन्नी का है। दर्शक फिल्म बीए पास 3 के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस का इंतजार भी कर रहे हैं।

    आपको बता दें कि फिल्म बीए पास साल 2012 में आई थी। इस फिल्म में शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, राजेश शर्मा और दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बीए पास का निर्देशन अजय बहल ने किया था, जबकि फिल्म के निर्माता नरेंद्र सिंह थे। वहीं साल 2015 में इस फिल्म की दूसरी किस्त बीए पास 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।