Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Richa Chadda और Akshay Khanna की इस एक्ट्रेस के फाइव स्टार होटल के खाने में निकले कीड़े, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 09:46 AM (IST)

    मीरा चोपड़ा Double Tree Ahmedabad नामक होटल में रुकी हुई है और उन्हें उनके खाने में कीड़े मिले हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Richa Chadda और Akshay Khanna की इस एक्ट्रेस के फाइव स्टार होटल के खाने में निकले कीड़े, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता राहुल बोस (Rahul Bose) के केला कांड के बाद फाइव स्टार होटल के खाने को लेकर एक नया विवाद सामने आया हैl फिल्म आर्टिकल 375 में नजर आनेवाली फिल्म अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के खाने में कीड़े नजर आए हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि मीरा चोपड़ा इस समय जिस फाइव स्टार होटल में रुकी हुई हैl वहां की यह घटना हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Staying in @doubletree in ahembdabad. @doubletreeahmedabad And got maggots in my food. U pay bomb fr these hotels nd they feed u maggots. Its so shocking @fssai_safefood plz take some immediate action. Where are the health safety regulations now!! #maggots #doubletreebyhilton

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra) on

    मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें मीरा चोपड़ा यह कह रही है कि वह अहमदाबाद के डबलट्री अहमदाबाद (Double Tree Ahmedabad) नामक होटल में रुकी हुई है और उन्हें उनके खाने में कीड़े मिले हैंl उन्होंने साथ में यह भी लिखा है कि इस होटल के लिए उन्होंने अच्छी खासी कीमत चुकाई हैं लेकिन उनके खाने में इस प्रकार की लापरवाही बरती गई हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Celebrating 15 Million views across all digital Platforms #section375 #AkshayeKhanna @therichachadha and @raahulbhat @ajaybahl66 @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @panorama_studios #SCIPL #AdityaChowksey #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpictures @vigneshetty @sanju_r_joshi

    A post shared by Meera Chopra (@meerachopra) on

    इसके कारण उनकी तबीयत भी खराब हो रही है और वह सदमे में हैl उन्होंने एफएसएसएआई को भी इसकी शिकायत की हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘कृपया कर इसके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करें अब स्वास्थ्य सुरक्षा के नियम कहां है?’ गौरतलब है कि हाल ही में राहुल बोस ने भी एक होटल के बारे में बताया था कि उन्होंने दो केले के बदले उनसे साढ़े चार सौ से अधिक रुपए वसूले थेl अब मीरा चोपड़ा के साथ भी ऐसा हो रहा हैl

    यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: Madhurima Tuli की मां ने रोते हुए Vishal Singh से कहा, ‘महिलाओं का सम्मान...

    मीरा चोपड़ा जल्द आर्टिकल 375 फिल्म में नज़र आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रिचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका हैl हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर जारी किए जा चुके हैंl 

    फोटो क्रेडिट - meerachopra instagram