Richa Chadda और Akshay Khanna की इस एक्ट्रेस के फाइव स्टार होटल के खाने में निकले कीड़े, देखें वीडियो
मीरा चोपड़ा Double Tree Ahmedabad नामक होटल में रुकी हुई है और उन्हें उनके खाने में कीड़े मिले हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता राहुल बोस (Rahul Bose) के केला कांड के बाद फाइव स्टार होटल के खाने को लेकर एक नया विवाद सामने आया हैl फिल्म आर्टिकल 375 में नजर आनेवाली फिल्म अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के खाने में कीड़े नजर आए हैंl
खास बात यह है कि मीरा चोपड़ा इस समय जिस फाइव स्टार होटल में रुकी हुई हैl वहां की यह घटना हैंl
View this post on Instagram
मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें मीरा चोपड़ा यह कह रही है कि वह अहमदाबाद के डबलट्री अहमदाबाद (Double Tree Ahmedabad) नामक होटल में रुकी हुई है और उन्हें उनके खाने में कीड़े मिले हैंl उन्होंने साथ में यह भी लिखा है कि इस होटल के लिए उन्होंने अच्छी खासी कीमत चुकाई हैं लेकिन उनके खाने में इस प्रकार की लापरवाही बरती गई हैl
View this post on Instagram
इसके कारण उनकी तबीयत भी खराब हो रही है और वह सदमे में हैl उन्होंने एफएसएसएआई को भी इसकी शिकायत की हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘कृपया कर इसके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करें अब स्वास्थ्य सुरक्षा के नियम कहां है?’ गौरतलब है कि हाल ही में राहुल बोस ने भी एक होटल के बारे में बताया था कि उन्होंने दो केले के बदले उनसे साढ़े चार सौ से अधिक रुपए वसूले थेl अब मीरा चोपड़ा के साथ भी ऐसा हो रहा हैl
यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: Madhurima Tuli की मां ने रोते हुए Vishal Singh से कहा, ‘महिलाओं का सम्मान...
मीरा चोपड़ा जल्द आर्टिकल 375 फिल्म में नज़र आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रिचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका हैl हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर जारी किए जा चुके हैंl
फोटो क्रेडिट - meerachopra instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।