Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nach Baliye 9: Madhurima Tuli की मां ने रोते हुए Vishal Singh से कहा, ‘महिलाओं का सम्मान...

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Aug 2019 07:37 PM (IST)

    Nach Baliye 9 Madhurima Tuli की मां रोते हुए Vishal Singh को कहती है कि किसी भी परिस्थिति में महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिएl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Nach Baliye 9: Madhurima Tuli की मां ने रोते हुए Vishal Singh से कहा, ‘महिलाओं का सम्मान...

    नई दिल्ली, जेएनएनl नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के प्रारंभ से ही एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल सिंह अपनी लड़ाइयों और नोकझोंक को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैंl इसके साथ लोगों का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नच बलिए 9 के अगले एपिसोड में मधुरिमा की मां शो में भाग लेंगी और विशाल को मधुरिमा के प्रति बदले व्यवहार का कारण पूछेंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Look who’s here to put an end to #ViRimaKeJhagde! #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm only on StarPlus and Hotstar :-http://bit.ly/NachBaliye9 @vishalsingh713 @madhurimatuli @officialraveenatandon @khan_ahmedasas @manieshpaul @waluschaa

    A post shared by StarPlus (@starplus) on

    जब मधुरिमा की मां ऐसा कर रही होती हैl तब वह रोने लगती है और विशाल को सीख देते हुए कहती हैं कि किसी भी परिस्थिति में महिला का सम्मान किया जाना आवश्यक हैl गौरतलब है कि स्टार प्लस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो क्लिप में यह देखा जा सकता है कि मधुरिमा की मां कहती है, ‘मैं विशाल के लिए आई हूंl मैं विशाल से यह जानना चाहती हूं कि आप क्यों बदल गए? आप लोग लड़ाई झगड़ा करिए लेकिन लड़ाई झगड़े में भी गरिमा होनी चाहिएl सामने वाले को बुरा नहीं लगना चाहिएl आपके ऐसे बर्ताव से कोई कैसे कुछ सीखेगा?’

    मधुरिमा की मां रोते हुए आगे कहती है, ‘विशाल औरत की इज्जत करना बहुत जरूरी हैl’ इसके बाद विशाल चुपचाप खड़े रहते हैं लेकिन मधुरिमा की मां और मधुरिमा रोने लगती हैl मधुरिमा और विशाल को मंच पर भी एक दूसरे के साथ लड़ते हुए देखा जाता हैंl इस जोड़ी को कबीर सिंह का टैग भी दिया गया हैl जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा हैl दोनों के बीच की बढ़ती दूरियां रोज नए हंगामे खड़े कर रहा हैl

    यह भी पढ़ें: Happy Janmashtami 2019: Shilpa Shetty के बेटे वियान ने फोड़ी दहीहंडी, जमकर मनाया त्यौहार

    स्पॉट बॉय की खबर की मानें तो मधुरिमा तुली ने रिहर्सल के दौरान विशाल सिंह को जोरदार थप्पड़ तक जड़ दिया थाl खबर के अनुसार मधुरिमा तुली और विशाल के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुईl मधुरिमा इसके बाद कुछ समय के लिए रिहर्सल रूम के पास गई और विशाल को बुलाकर जोरदार थप्पड़ रसीद कर दियाl अब देखना यह है कि आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच की दूरियां कम होती है या बढ़ती हैl

    फोटो क्रेडिट - @BetaDroidIndia twitter