COVID-19 महामारी के बीच दिल्ली के डॉक्टरों को सैलरी न मिलने पर ऋचा चड्ढा ने पूछे तीखे प्रश्न
Richa Chadha questions non payment of salary to Delhi doctors ऋचा चड्ढा और अली फजल अपने अफेयर को लेकर गंभीर हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया हैl वह भी ऐसे समय में जब वे जानलेवा COVID-19 महामारी के दौरान मरीजों का इलाज करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऋचा ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'हमारे जीवन काल में की सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है?'
ऋचा का ट्वीट दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए एक लेटर की प्रतिक्रिया के तौर पर आया है, जहां वे पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं दिए जाने के कारण सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं।
Why are doctors not being paid during the biggest pandemic in our lifetimes? 😢 https://t.co/lRcNdRWCmW" rel="nofollow
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 11, 2020
कस्तूरबा अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक को भेजें गए पत्र में लिखा है, 'यह सूचित करना है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन नहीं तो काम नहीं, हमें अगर 16 जून तक सैलरी नहीं दी गई, तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।'
Offered without comment. Because really what is there to say?#Delhi #COVID19India pic.twitter.com/mr1jEhTGo6
— Doctor Roshan R 🌍 (@pythoroshan) June 10, 2020
ऋचा चड्डा बॉलीवुड एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl वह अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl ऋचा चड्डा का फिल्म अभिनेता अली फजल के साथ अफेयर भी चल रहा हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl हालांकि लॉकडाउन के चलते दोनों ने अभी इसे टाल रखा हैंl ऋचा चड्डा ने अली फजल के साथ कई फिल्मों में काम भी किया हैंl
View this post on Instagram
ऋचा चड्डा बॉलीवुड में चल रहे रहे वंशवाद पर भी अपनी राय रख चुकी हैंl उन्होंने कई मौकों पर इसका विरोध भी किया हैंl साथ ही वह यह भी मानती है कि स्टार किड्स की ग्रूमिंग जल्द शुरू हो जाती हैंl इसके चलते उनको एक्सपोजर भी अधिक मिलता हैंl ऋचा फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर और फुकरे से अधिक फेमस हुई हैंl वहीं अली फजल कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैंl दोनों अपने अफेयर को लेकर गंभीर हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।