Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thangalaan Vs Fighter: गणतंत्र दिवस पर ऋतिक रोशन की फाइटर से भिड़ेगी साउथ की यह फिल्म, टीजर देख हिल जाएंगे

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 06:47 PM (IST)

    Fighter VS Thangalaan थंगालान पैन इंडिया रिलीज होगी जिसमें चियान विक्रम और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर फाइटर से होगी। साउथ की फिल्मों को लेकर हिंदी बेल्ट में दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए थंगालान फाइटर के लिए चुनौती बन सकती है।

    Hero Image
    थंगालान जनवरी में रिलीज होने वाली है। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पोन्नियिन सेल्वन के बाद तमिल कलाकार विक्रम की अगली फिल्म थंगालान (Thangalaan Teaser) अगले साल रिलीज हो रही है। विक्रम साउथ के बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं और उनकी फिल्में कहानी से लेकर क्राफ्ट तक एक अलग फील देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम की थंगालान उसी कैटेगरी की फिल्म है, जिसका टीजर बुधवार को जारी कर दिया गया। टीजर में फिल्म के किरदारों और मिजाज की झलक मिलती है। टीजर में लिखा आता है- मिथ, जो इतिहास बन जाता है, जब लालच विनाश लेकर आता है, जब रक्तरंजित लड़ाई आजादी बन जाती है, तब सन ऑफ गोल्ड का उदय होता है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म के बारे में अनुमान है कि कोलर गोल्ड फील्ड से इस कहानी के तार जुड़ सकते हैं। कहानी ब्रिटिश हुकूमत के दौर में सेट है। थंगालान में मालविका मोहनन फीमेल लीड में हैं। हॉलीवुड अभिनेता डैनियल कैल्टागिरोन भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

    यह भी पढे़ं: Anil Kapoor ने किया 'एनिमल' और 'फाइटर' के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, वरुण धवन बोले- '18 साल के हो तो करना आसान'

    टीजर में विक्रम और मालविका बिल्कुल पहचान में नहीं आते। दोनों के गेटअप और मेकअप एकदम अलग हैं। कुछ आदिवासी और कुछ ग्रामीणों जैसा एहसास करवाते हैं। थंगालान 26 जनवरी, 2024 को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। 

    बॉक्स ऑफिस पर फाइटर से फाइट

    साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआत गणतंत्र दिवस से हो जाएगी, जब फाइटर और तमिल फिल्म थंगालान सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। फाइटर हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 

    फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ ने इससे पहले ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार निर्देशित की थी, जो सफल रही थी। 

    यह भी पढे़ं: November OTT Movies: नवम्बर में ओटीटी पर खूब होंगे धमाके, इन 23 फिल्मों के साथ गुजारिए हर वीकेंड

    comedy show banner
    comedy show banner