Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Kashyap: 'कैनेडी' को लेकर चियान विक्रम की पोस्ट पर अनुराग कश्यप ने दिया जवाब, साथ काम करने का किया वादा

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 22 May 2023 11:18 PM (IST)

    Anurag Kashyap Post तमिल स्टार चियान विक्रम की पोस्ट पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया है। साथ ही कहा कि रिटायरमेंट से पहले दोनों एक दूसके के साथ काम कर ली लेंगे। कैनेडी में विक्रम को कास्ट करना चाहते थे अनुराग कश्यप।

    Hero Image
    Anurag Kashyap, Chiyaan Vikram post, Kennedy, Anurag Kashyap Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और तमिल स्टार चियान विक्रम के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वन-टू-वन चल रहा है। पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अपनी फिल्म 'कैनेडी' में विक्रम को कास्ट करना चाह रहे थे, लेकिन विक्रम ने उनके ईमेल का जवाब नहीं दिया। जिसपर एक्टर ने उन्हें कहा कि उन्हें कोई ईमेल या मैसेज नहीं मिला। अब फिर से अनुराग कश्यप ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप ने विक्रम को दिया जवाब

    अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा- "बिल्कुल सही बॉस। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि जब उन्हें दूसरे एक्टर से पता चला कि मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, तो उन्होंने मुझे सीधे कॉल किया। मुझे पता चला कि उनके पास एक अलग व्हाट्सएप नंबर है। उन्होंने मुझे संपर्क करने के लिए अपनी सही जानकारी दी और स्क्रिप्ट पढ़ने में भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन फिलहाल हम शूटिंग के लिए एक महीने तक बिजी हैं।"

    कैनेडी में करना चाहते थे कास्ट

    फिल्ममेकर ने आगे लिखा- "उन्होंने फिल्म कैनेडी को ये नाम दिया। इंटरव्यू में मैंने बैक स्टोरी सुनाई थी, कि कैसे फिल्म को कैनेडी नाम मिला। अब मुझे इस घटना पर ज्यादा रिएक्ट करने की जरुरत नहीं है। मैं और विक्रम रिटायरमेंट से पहले तो एक दूसरे के साथ काम कर ली लेंगे।"

    एक्टर ने दी थी सफाई

    इससे पहले विक्रम ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "प्रिय अनुराग, सोशल मीडिया के दोस्तों और शुभचिंतकों की खातिर मेरी और आपकी एक साल पुरानी बातचीत को बताने जा रहा हूं। मैंने एक एक्टर से सुना कि आप मुझसे एक फिल्म के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, आपको लगा कि मैं जवाब नहीं दे रहा हूं। तब मैंने फौरन आपको फोन किया। लेकिन जिस ई-मेल आईडी पर आपने मुझे कॉन्टैक्ट किया था, वो अब एक्टिव नहीं है, और मेरा फोन नंबर भी उसके दो साल पहले बदल चुका था।"

    कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है कैनेडी

    बता दें कि सनी लियोन और राहुल भट्ट स्टारर फिल्म 'कैनेडी' को 'कान फिल्म फेस्टिवल 2023' के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि वो फिल्म में राहुल भट्ट की जगह विक्रम को लेना चाहते थे, लेकिन एक्टर ने उनके मैसेज और ईमेल का जवाब नहीं दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner