Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter Trailer: 'फाइटर' का ट्रेलर देख चौंक गए Ranveer Singh, सोनम कपूर ने पिता Anil Kapoor के लिए कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:31 PM (IST)

    Celebs Reaction On Fighter Trailer दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। हर कोई यह ट्रेलर देखने के बाद इसकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है। अब सेलेब्स ने भी इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। दीपिका पादुकोण के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने कुछ इस अंदाज में उनकी तारीफ की है।

    Hero Image
    फाइटर ट्रेलर पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Celebs Reaction On Fighter Trailer: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस लंबे समय से इसके ट्रेलर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि मेकर्स ने आज भारतीय सेना दिवस के अवसर पर फाइटर का ट्रेलर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर रिलीज होने के बाद, अब दीपिका पादुकोण के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने इसकी सराहना करते हुए अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाया। वहीं, रणवीर सिंह के अलावा सोनम कपूर, अर्जुन कपूर ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: Fighter: सिद्धार्थ आनंद संग मनमुटाव की खबरों के बीच फाइटर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं पहुंची दीपिका, जानें वजह

    रणवीर को पसंद आया ट्रेलर

    जैसे ही निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को जारी किया, उसके बाद रणवीर सिंह ने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रणवीर ने लिखा 'बिल्कुल आग। क्या ट्रेलर है, अद्भुत। मैं चकित हो गया हूं। सर्वश्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ टीम फाइटर'।

    सोनम कपूर ने पिता अनिल के लिए लिखी ये बात

    फाइटर का ट्रेलर काफी प्रभावशाली था और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और अन्य कलाकारों के काफी बेहतरीन प्रदर्शन की झलक देखने को मिली। फाइटर के ट्रेलर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, 'अनिल कपूर, रॉकी'। बता दें, फिल्म में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका निभा रहे हैं।

    अर्जुन को फिल्म का बेसब्री से इंतजार

    वहीं, अर्जुन कपूर 'फाइटर' के ट्रेलर से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम की भी सराहना की। अर्जुन ने लिखा 'देशभक्ति का उत्साह बढ़ता है, क्या ट्रेलर है। बड़े पर्दे के अनुभव के लिए पूरी तरह तैयार, लॉर्ड सिड और पूरी टीम पार्क के बाहर इसका आनंद ले रही है। गणतंत्र दिवस का इंतजार नहीं कर सकते'।

    इन स्टार्स ने भी की ट्रेलर की तारीफ

    इनके अलावा भूमि पेडनेकर भी इससे काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने कमेंट में लिखा 'खूनी खूनी पागल'। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी शेयर करते हुए सुपर लिखा'।

    यह भी पढ़ें: Fighter Trailer: 'थिएटर बनेगा स्टेडियन...' 'फाइटर' का ट्रेलर देख कांप उठे फैंस, Hrithik Roshan को बताया आइकॉनिक