Fighter Villain: 'टेरर अटैक नहीं, अब जंग होगी', जानें- कौन है 'फाइटर' का विलेन, जिसने ऋतिक रोशन को दी टक्कर?
Who Is Villain in Fighter लंबे इंतजार के बाद 15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए। इनके अलावा फाइटर के विलेन ने भी ध्यान खींचा। ट्रेलर में विलेन हीरो को बराबर की टक्कर देते हुए दिख रहा है। आइए जानते हैं कौन है फाइटर का विलेन ?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक्शन, एडवेंचर के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। फाइटर की स्टार कास्ट में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म के विलेन ने खींचा।
फाइटर के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और विलेन का फाइटिंग सीन भी शामिल किया गया है। फिल्म में हीरो और विलेन के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- 'उन्हें बता दो बाप कौन है...', पुलवामा अटैक का बदला लेने निकले Fighter, ट्रेलर के हर फ्रेम में देशभक्ति का सैलाब
ओटीटी से किया डेब्यू
फाइटर के विलेन के किरदार में एक्टर ऋषभ साहनी (Rishabh Sawhney) हैं। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। फाइटर से पहले ऋषभ साहनी अब तक कुछ चर्चित वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। इन सीरीज में भी उन्होंने अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए वाहवाही लूटी थी।
इन वेब सीरीज से खींचा ध्यान
ऋषभ साहनी ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर किया और अब बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। एक्टर ने स्क्रीन डेब्यू हॉट स्टार की वेब सीरीज द इम्पायर के साथ किया था। इस सीरीज में उन्होंने बाबर (कुणाल कपूर) के भाई महमूद का किरदार निभाया था। द इम्पायर के ऋषभ साहनी ने अमेजन प्राइम वीडियो का वेब सीरीज बेस्टसेलर में भी काम किया है।
View this post on Instagram
फाइटर में ऋतिक को दी टक्कर
ऋषभ साहनी अब बिग स्क्रीन पर एंट्री करने वाले हैं। पहली ही फिल्म में एक्टर को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का मौका मिला। फाइटर के ट्रेलर में भी ऋषभ साहनी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Fighter: 'शमशेर पठानिया' बनने के लिए ऋतिक रोशन का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा दंग, बर्थडे पर सामने आया BTS वीडियो
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख अहम किरदारों में शामिल हैं। फाइटर, गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।