Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter OTT Release: हो गया फाइनल, थिएटर रिलीज के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी दीपिका-ऋतिक की फाइटर

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:24 PM (IST)

    Fighter OTT Release ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर के सिनेमाघरों में आने का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इनकी केमिस्ट्री पर्दे पर क्या कमाल करेगी ये तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म के पर्दे पर आने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि उससे पहले ये खुलासा हो चुका है कि मूवी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

    Hero Image
    थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की फाइटर / फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान जहां 'पठान' और 'जवान' के साथ इस साल के बॉक्स ऑफिस किंग बने, तो वहीं दीपिका पादुकोण ने भी इस साल क्वीन का खिताब अपने नाम किया। शाह रुख खान के साथ मिलकर उन्होंने ये दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग खान के बाद अब उनकी जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन संग नजर आने वाली है। ये दोनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ये फिल्म 2024 में जनवरी के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    फाइटर थिएटर में आए उससे पहले ही ये रिवील हो चुका है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और ऋतिक रोशन स्टारर यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

    थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फाइटर

    फाइटर के बज को बनाए रखने के लिए मेकर्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म से एक के बाद एक नई अपडेट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक ने अपने एक्स अकाउंट (Twitter)पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण- अनिल कपूर और एक्टर नजर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Fighter New Poster: नए पोस्टर के साथ ऋतिक ने 'फाइटर' को लेकर दिया ये अपडेट, 1 महीने में होगा बड़ा धमाका

    इस पोस्टर में रिलीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix भी मेंशन किया गया था। इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ये भी क्लियर कर दिया कि थिएटर के बाद जब भी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी, तो ये डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही होगी।

    इस दिन थिएटर में रिलीज होगी दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की फिल्म

    दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' में देखने के लिए फैंस को आज से एक महीने का इंतजार करना होगा। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ आनंद और टी-सीरीज ने वही डेट चुनी है, जिस तारीख पर शाह रुख खान की 'पठान' सिनेमाघरों में आई थी।

    फाइटर (Fighter Movie) 2024 के पहले महीने जनवरी में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को फैंस के हवाले हो जाएगी। इस फिल्म के गाने और टीजर को देखने के बाद अब फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Fighter Song: शर्टलेस ऋतिक और बिकिनी में दीपिका ने लगाई आग, फाइटर का नया गाना Ishq Jaisa Kuch देख चढ़ जाएगा फीवर