Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fawad Khan का सुपरहिट सांग Youtube से हुआ गायब, रईस की एल्बम से आउट हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan

    भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए पड़ोसी मुल्क के कलाकारों क इंडिया में पूरी तरह से पहले ही बैन कर दिया गया था। जिस तरह से फवाद खान-माहिरा खान और अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स ने भारत के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की उसके बाद कई कंपनियों ने उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 13 May 2025 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    फवाद और माहिरा के हटाए गए गाने/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त टेंशन का माहौल है। पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद जब 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ भारत ने POK और पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंप को खत्म किया, तो पड़ोसी मुल्क के कई सितारे बौखला उठे। फवाद खान से लेकर मावरा होकेन, माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के खिलाफ कई डेरोगेट्री कमेंट किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी कलाकारों के  यहां पर काम करने पर प्रतिबंध लगाने और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने के बाद आर्मी और भारतीय सरकार पर अपमानजनक टिप्पणी करने की वजह से उनके पुराने कंटेंट को भी अब कई कंपनियों ने हटा दिया है। 

    फवाद खान का यूट्यूब से हटाया गया ये गाना

    बीते दिनों ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का 'सनम तेरी कसम' के पोस्टर से चेहरा हटाया गया। अब उनके बाद फवाद खान और माहिरा खान को भी फिल्म कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद की फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'बुद्धु सा मन' अब आप इंडिया में नहीं सुन पाएंगे। सोनी म्यूजिक इंडिया एप में इस  गाने के पोस्टर में भी बदलाव किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam के डायरेक्टर्स का पाकिस्तानी सितारों पर फूटा गुस्सा, कहा- 'एक रुपया भी नहीं देना चाहिए...'

    एक तरफ जहां कपूर एंड संस में बदलाव किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर के साथ रिलीज हुई फवाद खान की फिल्म 'खूबसूरत' और 'ए दिल है मुश्किल' में अभी तक कोई चेंज नहीं हुए हैं। 

    Photo Credit- Spotify 

    रईस के पोस्टर से गायब हुईं माहिरा खान

    फवाद खान के अलावा उनकी को-स्टार और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के रईस के पोस्टर में भी मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं। पहले Youtube Music और अन्य सांग एप में 'रईस' के गानों के पोस्टर में शाह रुख खान के साथ माहिरा खान भी नजर आ रही थीं, तो वहीं अब उसे एडिट किया गया है। अब सिर्फ किंग को ही पोस्टर में फीचर किया गया  है। 

    पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के खिलाफ जो टिप्पणी की उसकी ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) की तरफ से कड़ी निंदा की गई। उसके बाद ही बड़ी-बड़ी म्यूजिक कंपनियों ने पाकिस्तानी कलाकारों के पोस्टर्स रिमूव किए हैं। 

    यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन 3 पाकिस्तानी सितारों का इंस्टाग्राम इंडिया में ब्लॉक, बचा हुआ है ये एक्टर