Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Legend Of Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को CBFC से नहीं मिली हरी झंडी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 12:59 PM (IST)

    The Legend Of Maula Jatt Release Date पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ की भारत में रिलीज डेट पर तलवार लटक रही है। सीबीएफसी ने 30 दिसंबर को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। फिलहाल इसकी नई रिलीज सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    Fawad khan starrer The Legend Of Maula Jatt Pakistani film

    नई दिल्ली, जेएनएन। जी स्टूडियो ने फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को 30 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली थी। लेकिन अब, इस फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पहली पंजाबी भाषा की फिल्म है जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ (पाकिस्तानी करेंसी में) से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसिल हुई 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज डेट

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने खुलासा किया, “जी स्टूडियोज ने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए क्लीयरेंस हासिल कर लिया था। लेकिन सोमवार को सीबीएफसी ने फिल्म को रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए।'

    30 दिसंबर को रिलीज होनी थी फिल्म

    साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को आगे कब रिलीज किया जाएगा। इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा गया है। मना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को जो सर्टिफिकेट दिया था उसे भी रद्द कर दिया गया है। पहले इसकी रिलीज डेट 30 दिसंबर फिक्स की गई थी। जिसके बाद देशभर में इस पाकिस्तानी फिल्म का विरोध शुरू हो गया।

    भारत में हुआ जमकर विरोध

    उरी अटैक के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स का विरोध शुरू हो गया था। फिल्म ए दिल है मुश्किल में फवाद खान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। जिसके पाकिस्तान में भी भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया गया था। भारत में भी जब से खबर आई कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट रिलीज की तैयारी की जा रही है यहां इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया।

    MNS नेता ने दी थी धमकी

    इससे पहले बताया गया कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 23 दिसंबर को भारत में रिलीज की जाएगी। जिसके बाद इसपर बवाल मच गया। MNS नेता अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को किसी भी हाल में भारत में रिलीज नहीं होने देगी।

    ये भी पढ़े 

    Rajesh Khanna Birth Anniversary: ट्विंकल खन्ना ने इस थ्रोबैक फोटो के साथ पापा राजेश खन्ना को किया बर्थडे विश

    Cirkus Collection Day 6: बुरी तरह पिट गई रोहित शेट्टी की 'सर्कस', 6 दिनों में भी नहीं कमा पाई बजट का एक चौथाई