Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fauda के अभिनेता लिओर राज का खुलासा, खुद को बताया आयुष्मान खुराना का बहुत बड़ा फैन

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 04:37 PM (IST)

    Lior Raz On Ayushmann Khurrana फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की इजराइल के फिल्म कलाकार लिओर राज ने सराहना की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वे उनके फैन है। आयुष्मान की हाल ही में फिल्म द एक्शन हीरो रिलीज हुईं है।

    Hero Image
    Lior Raz On Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना फिल्म कलाकार है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lior Raz On Ayushmann Khurrana: फौदा फिल्म के कलाकार लिओर राज ने आयुष्मान खुराना से बात की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वे उनके बहुत बड़े फैन हैं। आयुष्मान खुराना और लिओर राज हाल ही में संपन्न हुए इफ्फी में भाग लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर फौदा का चौथा सीजन भी प्रीमियर हुआ है। अब एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें लिओर राज को आयुष्मान खुराना से बात करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके के बहुत बड़े फैन हैं। इस पर आयुष्मान खुराना ने उनका आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिओर राज को आयुष्मान खुराना से बात करते हुए देखा जा सकता है

    आयुष्मान खुराना इस अवसर पर अपनी आगामी फिल्म द एक्शन हीरो का प्रमोशन करने पहुंचे थे जो कि 2 दिसंबर को रिलीज हुई है। आयुष्मान खुराना ने 52वें इफ्फी फेस्टिवल में भाग लिया, इस अवसर पर उन्हें बिगेस्ट डिसरप्टर और गेम चेंजर का पुरस्कार दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ashneer Grover ने बिग बॉस को बताया 'बासी', कहा- असफल लोगों का शो

    द एक्शन हीरो का नया गाना आप जैसा कोई रिलीज हुआ था

    हाल ही में फिल्म द एक्शन हीरो का नया गाना आप जैसा कोई रिलीज हुआ था। इसमें आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा को साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह पुराने गाने का नया वर्जन था। आयुष्मान खुराना फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lior Raz (@liorraz)

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Wedding Anniversary: प्रियंका-निक की शादी के 4 साल पूरे, पढ़ें- कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

    आयुष्मान खुराना हाल ही में डॉक्टर जी में भी नजर आए थे

    आयुष्मान खुराना हाल ही में डॉक्टर जी में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। आयुष्मान खुराना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है। वह कई प्रकार की भूमिकाएं पर्दे पर निभा चुके है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lior Raz (@liorraz)