Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farzi Trailer: इस दिन रिलीज होगा शाहिद कपूर के वेब शो 'फर्जी' का असली ट्रेलर, देखें मजेदार वीडियो

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 07:21 PM (IST)

    Farzi Trailer शाहिद कपूर का वेब शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। इस शो में शाहिद कपूर अब तक पर्दे पर न दिखने वाले अवतार में नजर आएंगे। अब अभिनेता शो के ट्रेलर के बारे में बड़ी जानकारी साझा की है।

    Hero Image
    Farzi Trailer: original trailer of Shahid Kapoor web show Farzi will be released on this day.

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी से ओटीटी प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने वाले हैं। अभिनेता की यह ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज फर्जी अगले महीने रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स ने उनकी सीरीज के ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है और बताया है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स जबरदस्त एक्शन करता हुए दिख रहा है तभी वहां शाहिद पहुंचे जाते हैं और पूछते हैं कि यहां क्या चल रहा है। वीडियो में आगे अभिनेता कहते हैं कि यह फर्जी है, मतलब मेरी फिल्म असली है और मेरी फिल्म फर्जी का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।

    ऐसी होगी फिल्म की कहानी

    जानकारी के अनुसार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अभिनीत इस वेब शो की कहानी एक शातिर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। जिसको एक सिस्टम में भेजने के लिए ढूंडा जाता है, जिसके बाद आर्टिस्ट और कानून के बीच एक मजेदार खेल शुरू होता है, जहां हारने का कोई विकल्प ही नहीं है।

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    इस दिन रिलीज होगी फर्जी

    राज एंड डीके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज फर्जी से शाहिद कपूर के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी ओटीटी पारी अपनी पारी  शुरू करने जा रहे हैं। इस वेब शो में शाहिद और विजय सेतुपति के अलावा केके मेनन और राशि खन्ना भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, फर्जी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।

    शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

    वहीं, बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वह फर्जी के अलावा कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनका जल्द ही आधिकारिक एलान होने वाला है। हाल ही में जानकारी आई थी कि शाहिद कपूर जल्द ही अली अब्बास के निर्देशन में बनने वाले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। उनका यह प्रोजेक्ट फ्रांसी फिल्म ब्लडी डैडी का अडेप्टेशन होगा।

    यह भी पढ़ें: Gandhi Godse Ek Yudh Trailer: राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर रिलीज