Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farooq Shaikh की लकी चार्म थी ये एक्ट्रेस, ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक लगाकर मचाई थी सनसनी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:13 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर पर फारुख शेख (Farooq Shaikh) को जाना जाता था। अपने समय में उन्होंने रेखा समेत कई अभिनेत्रियों के साथ एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी रही हैं फारुख के लिए लकी चार्म साबित हुईं।

    Hero Image
    फारुख शेख की फेवरेट एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 4 दशकों तक हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता राज करने वाले एक्टर फारुख शेख (Farooq Shaikh) को भला कौन भूल सकता है। फारुख वह एक्टर रहे, जिन्होंने बडे़ पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक स्टारडम हासिल किया था। आज इस लेख में फारुख शेख की उस लकी चार्म एक्ट्रेस के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट साबित होती थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेत्री के साथ फारुख शेख ने एक नहीं बल्कि कई सफल फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। आइए जानते हैं कि वह दिग्गज एक्ट्रेस कौन सी हैं। 

    इस एक्ट्रेस संग खूब जमती थी फारुख की जोड़ी

    1973 में आई फिल्म गर्म हवा से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले फारुख शेख ने अपने एक्टिंग करियर की सबसे ज्यादा हिट फिल्में अभिनेत्री दीप्ति नवल (Deepti Naval) के साथ दीं। जी हां, दीप्ति ही वह एक्ट्रेस रही, जिनके साथ फारुख शेख की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी सफल रही। दोनों एक साथ मिलकर एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों के दिलों को जीता।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- Farooq Shaikh: जिंदगी का जश्न मनाते सिनेमा के हीरो फारुख शेख, चेहरे पर मुस्कान ला देंगी ये 6 फिल्में

    गौर किया जाए दीप्ति नवल और फारूख शेख की हिट मूवीज की तरफ तो उन्होंने एक समय पर साल दर साल के हिसाब ब्लॉकबस्टर मूवीज की हैट्रिक भी लगाई थी। जिनमें चश्में बद्दूर, साथ-साथ और किसी से न कहना जैसी फिल्मों के नाम शामिल रहे, इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी जिन फिल्में दिखाई दी, वे इस प्रकार हैं-

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक
    • रंग बिरंगी

    • कथा

    • एक बार और चले आओ

    • मैं और मेरी तन्हाई

    • फासले

    इस तरह से आधा दर्जन से अधिक फिल्मों में फारुख शेख और दीप्ति नवल की जोड़ी का जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिला था। एक वक्त ऐसा आया कि फारुख और दीप्ति के अफेयर के चर्चे भी तेजी से उड़ने लगे थे, लेकिन इन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती के नाम से संजोकर रखा। कुल मिलाकर कहा जाए तो फारुख के करियर की सबसे कमाल मूवीज में दीप्ति उनके साथ नजर आईं।  

    2013 में हुआ टूट गई थी दोस्ती

    दरअसल साल 2013 में हिंदी सिनेमा को फारुख शेख के निधन के तौर पर बड़ा झटका लगा। अदाकारी की दुनिया के इस कोहिनूर को खोने की कसक आज भी रहती है। दीप्ति नवल और फारुख की दोस्ती भी एक्टर के निधन के साथ ही टूट गई। 

    यह भी पढ़ें- Farooq Shaikh birth anniversary: अपने खास अभिनय के लिए जाने जाते थे फारुख शेख, जानें उनके बारे में ये खास बातें