'वेलकम' में नजर आए RDX के बेटे का चार्म देख हो जाएंगे दीवाने, 14 साल के बाद कमबैक कर मचाया तहलका
साल 2007 में रिलीज हुई वेलकम तो आपको याद ही होगी। फिल्म की कॉमेडी पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे। RDX डॉन के किरदार में नजर आए Feroz Khan को लोग आज भी याद करते हैं। अभिनेता 90 के दशक के चॉकलेट हीरो के टैग से मशहूर थे। पर क्या आपने कभी उनके बेटे को देखा है? अभिनेता काफी साल बाद ओटीटी सीरीज से जबरदस्त कमबैक किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिरोज खान बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था। उनकी फिल्में शानदार रहीं। फिरोज खान विलेन के किरदार के लिए जाने जाते थे। जिस फिल्म में वो होते थे वो हिट मान ली जाती थी।
मगर ये शोहरत उनके बेटे के हिस्से नहीं आई। उनके बेटे ने बॉलीवुड की कई पिक्चरों में काम किया। मगर कई ,सालों तक केवल फ्लॉप देने के बाद अभिनेता ने बॉलीवुड से ही तौबा कर लिया। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हाल ही में अभिनेता ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा और कमाल दिखा दिया।
पिता की बनाई फिल्म से जमाया पैर
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हुए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक्स से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन फिर अचानक पर्दे से गायब हो गए। ऐसे ही एक एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं फिरोज खान के बेटे फरदीन खान। फरदीन खान की पहली फिल्म हिट साबित हुई थी। उनके लुक्स और स्टाइल को काफी पसंद किया गया था। फरदीन ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ काम किया। फरदीन ने 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था जिसे उनके उनके पिता फिरोज खान ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया था।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- कोर्ट में माफी मांगने के बाद असम पुलिस की गिरफ्त में आए Ranveer Allahbadia, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
'हीरामंडी' से वापसी कर फैंस को दिया सरप्राइज
पहली फिल्म के बाद ही ऑडियंस के बीच वो काफी पॉपुलर हो गए थे। उनके लुक्स और चार्म की हर तरफ चर्चा होने लगी थी। बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर ने लुक्स की बदौलत कई साल बॉलीवुड में खींच दिए। मगर धीरे-धीरे कर के वो बड़े पर्दे से गायब होकर गुमनामी के अंधेरे में चले गए। वहीं 14 साल बाद फरदीन खान ने वेब सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी कर तहलका मचा दिया। इसके बाद वे अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' में भी नजर आए थे जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।
Photo Credit- Instagram
फरदीन खान का वर्क फ्रंट
फरदीन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं। इसमें जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान, कृति खरबंदा, नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े भी नजर आने वाले हैं। 'हाउसफुल 5' 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।