फराह खान ने तब्बू को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई, 30 साल की दोस्ती पर लिखा स्पेशल नोट
Farah Khan Wish Tabu तब्बू को अपने जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान ने भी उन्हें विश सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया और 30 साल की दोस्ती का भी जिक्र किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Farah Khan Wish Tabu: 80-90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस तब्बू आज यानी 4 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में हुआ था। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को उनके चाहने वाले जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने भी उन्हें विश किया है और वो भी बेहद अलग अंदाज में।
फराह खान ने शेयर की तब्बू संग अनदेखी तस्वीर
तब्बू को बर्थडे विश करते हुए फराह ने इंस्टाग्राम पर 4 अनदेखी तस्वीरे साझा की है। पहली तस्वीर फराह की शादी की है जिसमे उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई है। ब्लू सूट में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, तब्बू क्रीम कलर का सूट पहना हुआ है। दोनों ही कैमरे में पोज देती दिख रही हैं। वहीं आगे की तस्वीरों में दोनों मस्ती करते नजर आ रही हैं। इन फोटो के कैप्शन में लिखा- 'मेरी जान, मेरी मोस्ट टैलेंटेड दोस्त वह भी पिछले 30 साल से... तुम्हें मैं बहुत प्यार करती हूं और लोग कहते हैं कि बॉलीवुड में दोस्ती नहीं रहती। हैप्पी बर्थडे तब्बू. लव यू फॉरएवर।
विरासत की शूटिंग पर पहली बार हुई थी दोनों की मुलाकात
बीते साल फराह खान ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि पहली बार मैं उनसे 1995 में विरासत की शूटिंग के दौरान मिली थी, और यह ऐसा था जैसे हम पुराने दोस्त थे जो एक-दूसरे को बचपन से जानते थे... और आज भी बिलकुल वैसे ही है। फराह खान और तब्बू की दोस्ती बहुत पक्की और बहुत पुरानी है।
तब्बू की आने वाली फिल्में
तब्बू ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। तब्बू ने साल 1985 में फिल्म 'हम नौजवान' से डेब्यू किया था। इसके बाद तेलुगू फिल्म 'कूली नंबर 1' में वह नजर आई थीं। इसके अलावा 'साजन चले ससुराल', 'बीवी नंबर 1', 'दृश्यम', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में नजर आई। वहीं जल्द अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आएंगी। जो 18 नवंबर को फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।