Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने सुशांत सिंह के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'तुम्हारी मां तुम्हें गले लगा रही है'

    कई स्टार्स ने सुशांत के साथ हुई बातचीत या बिताए गए पलों को याद किया है। इसी क्रम में फराह खान ने सुशांत सिंह की कई तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें याद किया है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:48 PM (IST)
    फराह खान ने सुशांत सिंह के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'तुम्हारी मां तुम्हें गले लगा रही है'

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर के बाद बॉलीवुड हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं और उनके साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कई स्टार्स ने सुशांत के साथ हुई बातचीत या बिताए गए पलों को याद किया है। इसी क्रम में फराह खान ने सुशांत सिंह की कई तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें याद किया है। फराह ने कहा है कि उन्हें अभी तक सुशांत की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह ने सुशांत के साथ तीन फोटो शेयर की है, जिसमें एक फोटो में फराह खान सुशांत को किस कर रही हैं तो दूसरी फोटो में सुशांत फराह को किस कर रहे हैं। साथ ही एक सेल्फी भी शेयर की हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- अभी तक भी विश्वास नहीं कर पाई हूं... लेकिन मैं जानता हू्ं कहीं पर तुम्हारी मां तुम्हें गले लगा रही हैं और तुम्हे सुरक्षित रख रही हैं। तुम्हें शांति मिले प्रिय।

    इसे भी पढ़िए- Sushant Singh Rajput Passed Away: 'रूठे ख्वाबों को मना लेते' बस 'बात तो कर लेते' 'सु-शांत' सिंह राजपूत

    इससे पहले फराह खान ने कल भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह की मौत को लेकर दुख व्यक्त नहीं किया था। हालांकि, फराह ने उन लोगों पर निशाना साधा था, जो लोग सुशांत के शव की तस्वीरें शेयर कर रहे थे। साथ ही फराह खान ने उन लोगों पर गुस्सा जाहिर करते हुए खरी खोटी सुनाई थी। अपने ट्वीट में लिखा था- 'सुशांत सिंह राजपूत की यंग एज में मौत हो गई। उनके शव की तस्वीर वायरल करना बंद करें। यह एक दुर्घटना है मनोरंजन नहीं है। क्या हम इस दुनिया में रहते हैं ?'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Can’t still believe.. but I know somewhere your mother is hugging you n keeping you safe. Be at peace my dearest ♥️ #sushantsinghrajput

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

    बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को कथित तौर पर अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद नौकर की सूचना पर पुलिस और डॉक्टर्स की टीम पहुंचीं, जहां उन्हें मृत पाया गया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाने के बाद दम घुटना बताया गया है और पुलिस इस मामले आगे जांच कर रही हैं।