Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज जाने की जिद ना करो...', मां जरीन खान के निधन से टूटीं फराह खान, शेयर किया वीडियो

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 11:41 AM (IST)

    बीते दिनों मशहूर अभिनेता संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन खान (Zarine Khan) का निधन हुआ है। जरीन खान के जाने से उनके बच्चे जायेद खान, बेटी सुजैन खान और फराह खान अली इस वक्त बेहद दुखी हैं। हाल ही में उनकी बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image

    मां जरीन खान को याद कर भावुक हुईं फराह खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. कहते हैं कि एक बच्चे के सिर से जब मां का साया हटता है तो उसे दुनिया वीरान सी लगती है। बीते दिनों ही मशहूर अभिनेता संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन खान (Zarine Khan) का निधन हो गया। जरीन खान के जाने से उनके बच्चे जायेद खान, बेटी सुजैन खान और फराह खान अली इस वक्त बेहद दुखी हैं। मां के जाने का ग़म इतना ज्यादा है कि हाल ही में उनकी बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस इमोशनल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जरीन खान ने गाया- 'आज जाने की जिद ना करो'
    दरअसल जरीन खान की बड़ी बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए फराह ने अपनी मां को याद किया है। वीडियो में जरीन खान 'आज जाने की जिद ना करो' गाना गा रही हैं। इसके साथ ही फराह ने कैप्शन में लिखा,

    'मेरी मां, मेरी सोलमेट और उस महिला के लिए, जिसने अपने प्यार, गर्मजोशी और चमक से कई लोगों की जिंदगी को छुआ। आप बहुत याद आओगी क्योंकि कोई भी कभी भी आपके जैसा नहीं हो सकता। आपकी विरासत हमेशा कई लोगों को प्रेरित करती रहेगी। मैं वादा करती हूं कि हमेशा आपके पदचिन्हों पर चलूंगी और हमारे परिवार को हमेशा एक साथ बांधे रखूंगी। आपके दोस्त मेरे दोस्त बन जाएंगे और मैं उनसे प्यार करूंगी और उन्हें अपने पास रखूंगी। जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे, तब तक आपकी याद आती रहेगी। मेरी प्यारी मां, रेस्ट इन पीस।'

     

    यह भी पढ़ें- Zarine Khan के बेटे जायेद खान ने भी की थी हिंदू रीति-रिवाज से शादी, पत्नी संग लिए थे 'सात-फेरे'

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Ali (@farahkhanali)

    फराह के इस पोस्ट पर उनकी बहन सुजैन खान ने भी टूटे दिल का ईमोजी बनाकर कमेंट किया है। वहीं जरीन खान की बात करें तो 7 नवंबर 2025 को उनका निधन हो गया। निधन के बाद कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। जरीन खान ने अभिनेता संजय खान से शादी की थी। संजय से शादी करने के लिए उन्होंने अपना मॉडलिंग का करियर छोड़ दिया था और शादी के बाद वो जरीन कत्रक से जरीन खान बन गईं।

    यह भी पढ़ें- Zarine Khan के बेटे जायेद खान ने भी की थी हिंदू रीति-रिवाज से शादी, पत्नी संग लिए थे 'सात-फेरे'