Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल को 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्म देने के लिए फैन ने किया शुक्रिया, कहा- हिंदी सिनेमा जिंदाबाद

    जरा हटके जरा बचके शानदार कलेक्शन कर रही है। इस बात का प्रमाण सिर्फ मूवी का कलेक्शन नहीं बल्कि लोगों का रिएक्शन भी है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें थिएटर के बाहर एक फैन ने विक्की कौशल को ऐसी फिल्म डिलीवर करने के लिए धन्यवाद किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 05 Jun 2023 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Vicky Kaushal. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दो जून को रिलीज हुई इस फिल्म टिकट विंडो पर अब तक शानदार पकड़ बनाए हुई है।

    लोगों को सारा और विक्की की यह लाइट कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर फिल्म पसंद आ रही है। इसका उदाहरण न सिर्फ फिल्म कलेक्शन है, बल्कि सामने आया यह वीडियो भी है, जिसमें एक व्यक्ति विक्की कौशल के सामने उनकी फिल्म की तारीफ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक फिल्म है 'जरा हटके जरा बचके'

    'जरा हटके जरा बचके' सामाजिक फिल्म बताई जा रही है। फिल्म इस तरह से बनाई गई है कि इसे कोई भी अपने परिवार के साथ देख सकता है। कहानी के साथ ही ये बात भी लोगों को अपील कर रही है कि फिल्म इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

    रविवार को विक्की ने लोगों का रिएक्शन देने के लिए थिएटर में सरप्राइज विजिट किया। इस दौरान फैंस उन्हें अपने बीच देखकर गदगद तो हुए ही, साथ ही उन्हें इतनी एंटरटेनिंग मूवी देने के लिए जमकर तारीफ भी की।

    फैन ने जमकर की 'जरा हटके जरा बचके' की तारीफ

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्की कौशल थिएटर के बाहर कई लोगों के बीच मौजूद नजर आ रहे हैं। भीड़ के बीच में एक व्यक्ति उनके सामने खड़े होकर उन्हें इतनी बेहतरीन फिल्म करने, और सिनेमा में वही पुराना मैजिक वापस लाने के लिए धन्यवाद करते देखे जा सकते हैं।

    वीडियो में व्यक्ति कहते सुने जा सकते हैं, ''हम चाहते हैं कि सिनेमा में वही पुराने दिन वापस आएं, और इस पर्सन ने (विक्की कौशल) उन पुराने दिनों को वापस लेकर आए हैं।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    'जरा हटके जरा बचके' का कलेक्शन

    बता दें कि ऑडियंस के दिलों को छू रही फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने तीन दिनों में ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिस की फिल्म की कमाई 7.20 करोड रुपए हो गई। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 9.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से मूवी का कुल कलेक्शन 22.59 करोड़ हो गया है।